Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति देखने पहुंचे CM योगी, करेंगे बैठक

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रयागराजः संगम नगरी में कुंभ 2025 की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे. सीएम यहां कई कार्यक्रम में भाग लेंगे. सबसे पहले वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.

इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे. फिर नगर निगम में स्वच्छता कार्यक्रमों की मानीटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे. वहां से वह महाकुंभ की परियोजनाओं का निरीक्षण कर संगम पहुंचेंगे. वहां गंगा पूजन-आरती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखेंगे. फिर किला स्थित अक्षयवट कारिडोर व हनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे.

जिसके बाद परेड स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को बीमा का प्रमाण पत्र देंगे. इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में 20 हजार स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को सुरक्षा किट वितरित की जाएगी.

सीएम योगी पांच-पांच स्वच्छता कर्मियों व नाविकों को प्रमाण पत्र तथा सुरक्षा किट प्रदान करेंगे. महाकुंभ को लेकर शहर में लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये की 428 परियोजनाओं का काम चल रहा है. इसके अलावा लगभग तीन हजार करोड़ रुपये से महाकुंभ मेला की बसावट पर खर्च किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री के साथ केशव प्रसाद व तीन मंत्री और मुख्य सचिव भी रहेंगे
महाकुंभ की परियोजनाओं के निरीक्षण से लेकर समीक्षा बैठक और जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी भी मौजूद रहेंगे.

डिप्टी सीएम मंगलवार को ही यहां पहुंच गए थे. साथ ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव परिवहन वेंकेटश्वर लू, अपर मुख्य सचिव खनन व पर्यावरण एवं जलवायु, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव राजस्व व आवास पी.गुरु प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम व प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव सहित कई उच्चाधिकारी शामिल होंगे.

Latest News

28 November 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This