New Zealand: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचें पीएम लुक्सन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Zealand: वेलिंगटन में न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिससे कार का पिछला हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया. इस हादसे की जानकारी अधिकारियों द्वारा गुरुवार को दी गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्‍त यह हादसा हुआ प्रधानमंत्री कार के अंदर मौजूद थें. गनीमत ये रही कि पीएम लुक्सन बाल-बाल बच गए.

पीछे से वाहन ने कार को मारी टक्‍कर

अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार की दोपहर पीएम लुक्सन और वित्त मंत्री निकोला विलिस सरकारी ‘लिमोजिन’ कार से कही जा रहे थें, तभी एक पुलिस की गाड़ी ने उनके कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लिमोजिन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह हादसा न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में हवाई अड्डे की मुख्य सड़क पर हुई, जहां संसद स्थित है. फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

चौकाने वाली दुर्घटना

वहीं, गृह मंत्रालय ने बताया कि अचानक हुई इस कार दुर्घटना से प्रधानमंत्री भी सकते में आ गए हैं. ऐसे में गुरूवार को पीएम लुक्सन ने ऑकलैंड में कहा कि यह दुर्घटना ‘‘थोड़ा चौंकाने वाली’’ थी, लेकिन अभी वो ठीक है.

इसे भी पढें:-लंदन में विमोचि‍त हुई पीएम मोदी पर लिखी किताब ‘मोडायलॉग’, जानिए इसमें क्या है खास

 

Latest News

लैंड करते ही नेतन्याहू हो जाते गिरफ्तार, अगर हंगरी ने नहीं किया होता ये काम

Hungary: हंगरी ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है. दरअसल, हंगरी सरकार द्वारा जारी एक...

More Articles Like This