Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ बड़ी प्लानिंग कर रही है. यूनुस सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) में मुकदमा चलाना चाहती है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है.
क्या चाहती है यूनुस सरकार
बांग्लादेश में मुख्य सलाहकार की प्रेस इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य सलाहकार यूनुस ने शेख हसीना के मुकदमे के मुद्दे पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के अभियोजक करीम ए खान के साथ चर्चा की है. खान और यूनुस की मुलाकात उनके आधिकारिक जमुना आवास पर हुई है. अधिकारी ने बताया कि यूनुस ने खान के साथ अपनी बैठक के दौरान उन्हें बताया कि उनकी सरकार हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरोपों को आगे बढ़ाने का इरादा रखती है.
रोहिंग्या पर भी हुई चर्चा
प्रेस इकाई के मुताबिक, दोनों ने अपनी चर्चा में रोहिंग्या संकट और उनके लिए मानवीय सहायता, म्यामांर की स्थिति के साथ ही बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त के जन आंदोलन के दौरान अत्याचारों के अभियोजन और जवाबदेही पर भी वार्ता की. खान ने यूनुस को बताया कि उनके कार्यालय ने रोहिंग्याओं के साथ व्यवहार के संबंध में मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए म्यामांर की सैन्य सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग के लिए अरेस्ट वारंट का औपचारिक रूप से अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें :- Bangladesh: ISKCON को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने बैन लगाने से किया इनकार