जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी कंपनी गूगल के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, आखिर क्या है मामला?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: इस समय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस कदर बौखला गए हैं कि उन्होंने अपने ही दोस्‍त जो बाइडेन से पंगा ले लिया है. दरअसल, ट्रूडो ने अमेरिकी कंपनी गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. ट्रूडो के इस फैसले से दोनों देशों के बीच कारोबार के मामले में नया तनाव पैदा होने की आशंका बढ़ गई है.

बता दें कि ऑनलाइन विज्ञापनों में कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं को लेकर कनाडा ने Google पर केस दर्ज किया है. कनाडा एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने गुरुवार को कहा कि कनाड़ा का मानना है कि कंपनी अपनी दो विज्ञापन तकनीक सेवाओं को बेच दे और जुर्माना अदा करे.

Google के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जरूरी

वहीं, प्रतिस्पर्धा ब्यूरो ने कहा कि ऐसी कार्रवाई जरूरी है, क्‍योंकि जांच में पाया गया है कि Google ने बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखने के लिए अपने विज्ञापन तकनीकी उपकरणों को “गैरकानूनी रूप से” एक साथ जोड़ दिया है. ऐसे में ये मामला अब प्रतिस्पर्धा न्यायाधिकरण के पास जा रहा है, जो एक अर्ध-न्यायिक निकाय है जो प्रतिस्पर्धा अधिनियम के गैर-अनुपालन के बारे में प्रतिस्पर्धा आयुक्त द्वारा सामने लाए गए मामलों की सुनवाई करता है.

एक्सचेंड एडीएस को बेचने का आदेश

प्रतिस्पर्धा आयुक्त मैथ्यू बोसवेल ने ब्यूरो ट्रिब्यूनल से Google को उसके प्रकाशक विज्ञापन सर्वर, डबलक्लिक फॉर पब्लिशर्स और उसके विज्ञापन एक्सचेंज, AdX को बेचने का आदेश देने के लिए कह रहा है. ऐसे में अनुमान है कि प्रकाशक विज्ञापन सर्वर में Google की बाजार हिस्सेदारी 90 प्रतिशत, विज्ञापनदाता नेटवर्क में 70 प्रतिशत, डिमांड-साइड प्लेटफॉर्म में 60 प्रतिशत और विज्ञापन एक्सचेंज में 50 प्रतिशत है.

गूगल पर लगे ये आरोप

मैथ्यू बोसवेल ने कहा कि इस प्रभुत्व ने प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा को हतोत्साहित किया है, नवाचार को बाधित किया है, साथ ही विज्ञापन लागत में वृद्धि की है और प्रकाशक के राजस्व को कम किया है. उन्‍होंने कहा कि कंपनी ने कनाडा में ऑनलाइन विज्ञापन में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग किया है, जो बाजार सहभागियों को अपने स्वयं के विज्ञापन तकनीक टूल का इस्‍तेमाल करने, प्रतिस्पर्धियों को बाहर करने और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया को विकृत करने से रोकता है.

गूगल ने दिया जवाब

वहीं, इस मामले में Google का कहना है कि ऑनलाइन विज्ञापन बाज़ार एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है. उसके वैश्विक विज्ञापनों के उपाध्यक्ष डैन टेलर ने एक बयान जारी कर कहा कि ब्यूरो की शिकायत उस तीव्र प्रतिस्पर्धा को नजरअंदाज करती है, जहां विज्ञापन खरीदारों और विक्रेताओं के पास बहुत सारे ऑप्‍शन होते हैं.

इसे भी पढें:-Snowstorm: ब्रिटेन में आने वाला है 411 मील लंबा बर्फीला तूफान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 

Latest News

40 साल बाद चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में मिले 1984 बैच के IPS अफसर, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया सम्मानित

IPS 1984 batch Re-union: चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आज 1984 बैच के IPS अधिकारियों ने अपने ’40 वर्षीय पुनर्मिलन’...

More Articles Like This