कुल कितनी वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन कर रहा है रेलवे, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि 21 नवंबर तक 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं बेहतर सुरक्षा और आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ चालू थीं. एक लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, इन सुरक्षा विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’, तेज गति, पूरी तरह से सीलबंद गैंगवे, स्वचालित प्लग डोर, बेहतर आरामदेह सवारी, हॉट केस के प्रावधान के साथ मिनी पेंट्री, बोतल कूलर, डीप फ्रीजर और गर्म पानी बॉयलर आदि शामिल हैं.

9 सांसदों ने पूछा था सवाल

मंत्री अश्विनी वैष्णव विभिन्न राजनीतिक दलों के 9 सांसदों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे, जो महाराष्ट्र के साथ-साथ नई दिल्ली-काठगोदाम मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुरू करने के पीछे के औचित्य, उनकी क्षमता, सुविधाओं, यात्रियों की प्रतिक्रिया और सेवाओं के बारे में जानना चाहते थे. अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, ‘वर्तमान में 22 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं आरंभिक या अंतिम आधार पर महाराष्ट्र राज्य में स्थित स्टेशनों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं.’
अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘दिल्ली-काठगोदाम सेक्टर में तीन जोड़ी मेल/एक्सप्रेस सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें 12039/40 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Kathgodam-New Delhi Shatabdi Express) भी शामिल है. इसके अलावा वंदे भारत सेवा और इसके प्रकारों सहित नई रेल सेवाओं की शुरुआत भारतीय रेलवे पर एक सतत प्रक्रिया है, जो यातायात औचित्य, परिचालन व्यवहार्यता, संसाधन उपलब्धता आदि के अधीन है.’
अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, वंदे भारत सेवाओं को मार्ग में अधिकतम स्वीकार्य गति से संचालित किया जा रहा है, ताकि गति क्षमता का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सके और गति को कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों की संख्या के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘भारतीय रेलवे में आरक्षित सीटों की मांग का पैटर्न पूरे वर्ष एक समान नहीं रहता है और यह कम और व्यस्त अवधि के दौरान अलग-अलग होता है. इसके अलावा कम ठहराव और कम चलने वाले समय के साथ लोकप्रिय और सुविधाजनक समय पर चलने वाली ट्रेनों को आम तौर पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है.
2024-25 (अक्टूबर तक) के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल क्षमता 100 प्रतिशत से अधिक है.’ अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘भारतीय रेलवे पर राज्यवार और ट्रेनवार औसत आय का रखरखाव नहीं किया जाता है. रेल यात्री रेल मदद पोर्टल के रेल अनुभव के माध्यम से रेलवे द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हैं. 03/07/2024 से 20/11/2024 की अवधि के दौरान, रेल अनुभव के माध्यम से वंदे भारत ट्रेनों पर कुल 51,346 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं.’

यह भी पढ़े: साल 2030 तक सहकारी क्षेत्र में बनेंगे 5.5 करोड़ नई नौकरियों के मौके, 5.6 करोड़ लोगों को मिलेगा स्वरोजगार: रिपोर्ट

Latest News

ताइवान के राष्ट्रपति लाइ चिंग-ते पर भड़का चीन, जानें क्या है मामला

Taiwan-China: ताइवान के राष्ट्रपति लाइ चिंग-ते दक्षिण प्रशांत की अपनी यात्रा के दौरान हवाई और गुआम में ठहरने वाले...

More Articles Like This