US News: डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से पहले अमेरिका में विश्वविद्यालयों ने अपने छात्रों को चेतावनी दी है. भारतीयों सहित अन्य विदेशी छात्रों से विश्वविद्यालय अपने शीतकालीन अवकाश से लौटने को कह रहे हैं. छात्रों को ये चेतावनी संभावित यात्रा प्रतिबंधों और एंट्री पॉइंट्स पर बढ़ती जांच से बचने के लिए दी गई है. इसकी जानकारी छात्रों को जारी किए गए परामर्श में दिया गया है. दरअसल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता आने से अमेरिका में जाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा.
इस वजह से परेशान हैं यूनिवर्सिटी अधिकारी
छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालयों के अधिकारी चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप की उस धमकी से परेशान हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिकी इतिहास में अवैध प्रवासियों को सबसे बड़े पैमाने पर निर्वासन के बारे में बात की थी. हालांकि, लीगल वीजा वाले भारतीय छात्रों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने की संभावना है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि जोखिम नहीं लेना चाहिए. यह चिंता का विषय तब बना है, जब पहली बार भारतीय छात्रों का नामांकन चीन से ज्यादा हो गया है. साल 2023-24 के बीच 2.7 लाख चीनी छात्रों के मुकाबले 3.3 लाख भारतीय छात्र अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पहुंचे.
जल्दी शुरू होंगी कक्षाएं
कुछ संस्थानों ने डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से पहले अपने एकेडमिक कैलेंडर को समायोजित किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ओरेगन के सलेम में विलमेट यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस में एक पोस्टग्रेजुएट छात्र ने बताया कि उनकी कक्षाएं आमतौर पर साल के पहले सप्ताह बाद शुरू होती हैं. लेकिन इस बार शैक्षणिक कार्यक्रम पहले सप्ताह में ही 2 जनवरी से शुरू हो रहा है. छात्र ने बताया कि हमारे प्रोफेसरों का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह के बाद आने समस्या हो सकती है. येल विश्वविद्यालय ने छात्रों की शंकाओं के समाधान के लिए एक अलग सेशन का भी आयोजन किया.
महंगे हो गए फ्लाइट टिकट
माइक्रोबियल पैथोजेनेसिस के 22 साल के स्नातक छात्र ने बताया कि यह केवल एयरपोर्ट पर या उड़ान बुकिंग के मामले में किसी भी संभावित समस्या से बचने के लिए था. मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी में इकोनॉमी के स्नातक छात्र एस. सरसन ने बताया कि उन्होंने 10 जनवरी को अपनी वापसी की टिकट बुक की थी. लेकिन उन्हें अपने प्लान को बदलना पड़ा. सरसन ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के ठीक बाद टिकट महंगे हैं. मैंने करीब 35 हजार रुपए चुकाए हैं. कहा कि हमारे प्रोफेसर्स ने बताया कि सुरक्षा के मामलों में अधिक जांच की संभावना है.
ये भी पढ़ें :- Bangladesh: इस्कॉन की बढ़ी मुश्किलें, चिन्मय कृष्ण सहित कई लोगों के बैंक खाते सीज