Ecuador: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में दर्दनाक प्लेन हादसे की खबर सामने आई है. यहां सांता एलेना शहर में एक फाइटर प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में प्लेन में मौजूद दोनों पायलटों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों के घायल होने की भी बात कही गई है.
जानकारी के मुताबिक दो सीटों वाला विमान, डायमंड DA20-C1, एक प्रशिक्षण उड़ान का संचालन कर रहा था, तभी यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. बता दें कि यह विमान हादसा 26 नवंबर को हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
देश की पहली महिला फाइटर की मौत
बताया जा रहा है कि इक्वाडोर के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सांता एलेना में एक व्यस्त सड़क पर अचानक आसमान से फाइटर प्लेन एक कार पर आ गिरी, जिससे प्लेन में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई. इनमें से एक इक्वाडोर में सुपरसोनिक विमान उड़ाने वाली पहली महिला भी शामिल है.
इक्वाडोरियन वायु सेना ने इस हादसे में पीड़ितों की पहचान कैप्टन डायना रुइज, और कैडेट जुआन पाचेको के रूप में की है. बता दें कि डायना साल 2014 में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली इक्वाडोरियन महिला बनीं थी. इक्वाडोरियन वायु सेना ने एक बयान में कहा कि जेट ने सेलिनास वायु सेना बेस से उड़ान भरी थी.
इसे भी पढें:-अमेरिका का एक ऐसा शहर, जहां फोन-इंटरनेट समेत माइक्रोवेब जैसी वस्तुएं हैं प्रतिबंधित, जानिए क्या है इसकी वजह