Sports News: क्रिकेट को लग रहा Match Fixing का ग्रहण, 3 क्रिकेटर गिरफ्तार

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Match Fixing Cricket: साउथ अफ्रीका में क्रिकेट सट्टेबाजी का काला सच सामने आ रहा है. साउथ अफ्रीका की जांच एजेंसी, हॉक्स ने 3 पूर्व क्रिकेटरों को साल 2015-16 के हुए टी20 कथित मैच फिक्सिंग में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

मामले में 3 खिलाड़ी गिरफ्तार
आपको बता दें कि इन 3 खिलाड़ियों में 43 साल के एथी मभालती, 44 साल के थामी त्सोलेकिले और 44 साल की लोनवाबो सोत्सोबे हैं. इन सभी को इस माह के शुरुआत में अलग-अलग गिरफ्तार किया गया था.

किसने किया था खिलाड़ियों से संपर्क?
जानकारी के अनुसार साल 2016 में एक सूचनाकर्ता के आरोप लगाने पर जांच शुरू हुई. इस जांच में ये पता चला कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी ने कई खिलाड़ियों से संपर्क कर 3 टी20 मैच के रिजल्ट प्रभावित करने को कहा. हॉक्स प्रवक्ता कर्नल कैटलेगो मोगाले ने मामले की पुष्टि की. पता चला कि एमभालाती पहले ही प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश हो चुके हैं. इसके बाद मामले की सुनवाई 20 फरवरी साल 2025 तक स्थगित कर दी गई.

जानिए मोगले ने क्या कहा
मोगले ने कहा, “सोलेकाइल और त्सोत्सोबे पर भ्रष्टाचार निवारण और रोकथाम अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के पांच मामलों में आरोप लगाए गए हैं. वे दोनों 29 नवंबर 2024 को प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश हुए, जहां उनके मामले को खुलासे के लिए 26 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया.”

हुई 5 साल की कैद
मैच फिक्सिंग की शुरुआती जांच साल 2016 में हुई, जब साउथ अफ्रीका क्रिकेट के भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने पूर्व प्रोटियाज खिलाड़ी गुलाम बोदी की संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी. मोगले के अनुसार, जांच में कई सबूत मिले. बोदी ने 3 टी20 मैच के नतीजों में बदलाव के लिए कई खिलाड़ियों से संपर्क किया. बोदी भारतीय सट्टेबाजों के साथ काम कर रहा था. इसके बाद साल 2018 के जुलाई में गिरफ्तार किया गया. तब उन्होंने मैच फिक्सिंग के 8 मामलों को स्वीकार किया. साल 2019 के अक्टूबर में उन्हें 5 साल कैद की सजा हुई.

मैच फिक्सिंग में पकड़े गए 3 क्रिकेटर में सोत्सोबे ने अफ्रीकी टीम के लिए 5 टेस्ट में 9 विकेट लिए, 61 वनडे खेलकर 94 विकेट लिया और 18 विकेट संग 23 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था.

Latest News

सीजफायर समझौते के बाद भी इजरायली सुरक्षा बलों ने किया हमला, हिजबुल्लाह का रॉकेट लॉन्चर तबाह

IDF Attack: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर समझौते के दो दिन बाद ही इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने  दक्षिणी लेबनान...

More Articles Like This