India vs Australia Test: ऐसा क्या हुआ जो ऑस्ट्रेलिया के PM बने कमेंटेटर, पहुंच गए ड्रेसिंग रूम

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India vs Australia Test: इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. पर्थ में खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त पा ली है. वहीं, दूसरा मैच आगामी 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम कैनबरा में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को 2 दिवसीय अभ्यास मैच में पिंक बॉल टेस्ट करेगी. दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम यहां कुल 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भाग लेगी.

कमेंट्री बॉक्स में पहुंचे पीएम
आज अभ्यास मैच में बारिश के खलल के चलते समय से टॉस भी नहीं हो पाया. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने ड्रेसिंग रूम में दोनों टीमों से मुलाकात की. इस दौरान PM सभी को चौंकाते हुए कमेंट्री बॉक्स में पहुंच गए. कमेंट्री बॉक्स में उन्होंने कमेंट्री टीम संग समय बिताया. वहां मौजूद सभी लोग तब चौंक गए, जब PM कमेंट्री करने लगे.

PM ने चयनकर्ताओं से कहा
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने चयनकर्ताओं से कहा, ”स्कॉट बोलैंड, मुझे लगता है कि वह खेलने के हकदार हैं. उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया. बेशक, उन्होंने बहुत देर से शुरुआत की, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप हेजलवुड के साथ कुछ हद तक समान खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो कोई ऐसा खिलाड़ी जो आपको कभी निराश नहीं करता. जोश हेजलवुड निश्चित रूप से एक असाधारण गेंदबाज हैं.”

अल्बनीज ने कहा, ”स्कॉट बोलैंड थोड़े बदकिस्मत हैं कि वे पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और हेजलवुड के समय टीम में हैं. मुझे केवल पीएम इलेवन के चयन में भूमिका मिलती है. यह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा. अगर यह मुझ पर निर्भर होता, तो यह मेरा सुझाव है. हम देखेंगे कि व्यापक अर्थों में मेरा कोई प्रभाव है या नहीं.” पहले टेस्ट में भारत से 295 रन से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे क्या होने वाला है, इस बारे में प्रधानमंत्री आश्वस्त हैं कि उनकी टीम वापसी करेगी. उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया, उन्हें कभी कमतर न आंकें. मुझे लगता है कि वे एडिलेड में मजबूत वापसी करेंगे. इन दोनों टीमों के बीच शानदार प्रतिद्वंद्विता रही है.”

ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए 2 तेज गेंदबाज
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को शामिल करने को कहा. शनिवार को साइड स्ट्रेन को चोट लग गई. ऐसे में वह टीम से बाहर हो गए. इससे टीम में गेंदबाज की जगह खाली हो गई. बोलैंड पर्थ में हुए पहले मुकाबले में नहीं खेले थे. उनके रहने पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 तेज गेंदबाजों सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को शामिल किया गया है.

Latest News

5 अगस्त के बाद बदल गए भारत और बांग्लादेश के सभी रिश्ते… विदेश मामलों के सलाहकार का बड़ा बयान

India-Bangladesh: ढाका के एक निजी विश्वविद्यालय में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार (मंत्री) मोहम्मद तौहिद...

More Articles Like This