Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होने का है प्लान, इन जगहों पर ठहरकर उठा सकते हैं मेले का लुत्फ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Kumbh Mela 2025: इस समय उत्‍तर प्रदेश का अगर कोई शहर चर्चा का केंद्र बना हुआ है तो वो है प्रयागराज. जी हां, अगले साल यानी 2025 के जनवरी महीने में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस समय प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. इस बार महाकुंभ में लाखों करोड़ो लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है.

ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. सबसे जरूरी बात कि महाकुंभ आने वाले लोग ठहरने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. ऐसे में हम यहां कुछ धर्मशाला और आश्रम के बारे में बताएंगे, जहां आपको कम पैसों में आसान से रह सकते हैं.

भारद्वाज आश्रम

अगर आप महाकुंभ मेले मे जा रहे हैं और प्रयागराज में किसी होटल में नहीं ठहरना चाहते हैं तो भारद्वाज आश्रम आ सकते हैं. ये आश्रम प्रयागराज की सबसे पुरानी जगहों में से एक है. इस जगह पर आपको 500 से 1000 रुपये के बीच कमरे मिल जाएंगे. बता दें कि यहां एसी और नॉन-एसी दोनों ही तरह के कमरे मिलेंगे. आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से रूम ले सकते हैं. इसकी दूरी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 3.5 किलोमीटर है.

जैन धर्मशाला

अगर आप किसी धर्मशाला में रुकने की सोच रहे हैं तो फिर जैन धर्मशाला का रूख करें. यहां आपको कम बजट में बेहतरीन सुविधा प्राप्‍त होगी. यहां भी 500 से 1500 रुपये के आसपास आप दो बेड वाले कमरे को बुक कर सकते हैं. इस धर्मशाला में 2 बेड वाले नॉन एसी कमरे तकरीबन 600 रुपए में मिल जाएंगे. अजंता सिनेमा के पास चांद जीरो रोड पर ये धर्मशाला है.

भारत सेवा आश्रम

भारत सेवा आश्रम भी बजट में है. प्रयागराज स्टेशन से इसकी दूरी करीब 8 किमी है. यहां बहुत से लोग पहले ही अपने कमरों की बुकिंग करवाकर रखते हैं. इस आश्रम में सिंगल रूम से लेकर डबल रूम तक बहुत कम पैसे में बुक कर सकते हैं. खास बात ये है कि यहां वाईफाई की भी मौजूद है. भारत सेवा आश्रम तुलाराम बाग एमजी रोड पर स्थित है.

ये भी पढ़ें :- भारत मंडपम में होगा अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें कब

 

Latest News

जॉर्जिया में सड़कों पर उतरे लोग, संसद में घुसने वाली थी गुस्साई भीड़, जानें क्या है माजरा

Georgia: जॉर्जिया में लोग अचानक सड़क पर उतर आए हैं. दरअसल यहां के लोग एक मामले को लेकर अपने...

More Articles Like This