नवंबर में जमकर बिकी एसयूवी, जानिए किस कंपनी ने मारी बाजी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Car Sales: प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने रविवार को बताया कि चालू शादी सीजन, ग्रामीण क्षेत्रों में जारी मांग और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की मजबूत बिक्री के चलते घरेलू यात्री वाहन बिक्री में वृद्धि हुई है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री इस चर्ष नवंबर में बढ़कर 1,41,312 यूनिट्स हो गई, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 1,34,158 यूनिट्स थी. इस दौरान एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया. Maruti Suzuki के पॉपुलर मॉडल जैसे Brezza, Grand Vitara और जिम्नी की बिक्री नवंबर 2023 में 49,016 यूनिट्स से बढ़कर 59,003 यूनिट्स हो गई.

Toyota की परफॉरमेंस

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने नवंबर 2024 में 25,586 यूनिट्स की मासिक बिक्री दर्ज की है, जो पिछले वर्ष इसी माह में बेची गई 17,818 यूनिट्स से 44% अधिक है. इसके अलावा, कंपनी ने 1,140 यूनिट्स का निर्यात भी किया. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस) सबरी मनोहर ने एक बयान में कहा, “हैचबैक से लेकर एसयूवी तक फैले हमारे पोर्टफोलियो में अलग-अलग लाइफस्टाइल के अनुरूप मोबिलिटी सॉल्यूशंस पेश किए जा रहे हैं.” सबरी मनोहर ने आगे कहा, यह वर्ष 2024 कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं अधिक रहा है.

Tata Motors का परफॉरमेंस

इस साल नवंबर में Tata Motors ने यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 2% की वृद्धि दर्ज की, जो 47,117 यूनिट्स रही है. हालांकि, कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1% की गिरावट दर्ज की और यह 27,636 यूनिट्स रही है. नवंबर 2024 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 74,753 यूनिट्स हो गई है, जबकि नवंबर 2023 में यह 74,172 यूनिट्स थी.

ह्यून्दे का हाल

नवंबर 2024 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री 61,252 यूनिट्स रही है. इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 48,246 यूनिट्स रही, जबकि 13,006 यूनिट्स का निर्यात किया है. हालांकि, कंपनी की कुल बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. HMIL के सीईओ तरुण गर्ग ने कहा, “नवंबर में कंपनी का फोकस एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने पर रहा है. बीते महीने इस सेगमेंट का घरेलू बिक्री में योगदान 68.8% रहा है. भारत के ग्रामीण इलाकों में भी कंपनी की पहुंच मजबूत हुई है. नवंबर में कुल बिक्री का 22.1 ग्रामीण क्षेत्रों से आया है.” तरूण गर्ग ने आगे कहा, “हमारी नई एचवाई-सीएनजी टेक्नोलॉजी से एचएमआईएल की सीएनजी बिक्री मजबूत हुई। नवंबर की कुल बिक्री में इसका योगदान 14.4% था.”

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today: जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी...

More Articles Like This