एलन मस्क का नया कीर्तिमान, पहली बार कुल नेटवर्थ पहुंचा 350 अरब डॉलर के पार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Net Worth: अरबपतियों के दुनिया में दिग्‍गज कारोबारी एलन मस्‍क ने इतिहास बदल दिया है. एलन मस्क दौलत के उस पहाड़ पर जाकर खड़े हो गए हैं, जिसकी उम्मीद करना दुनिया के किसी दूसरे बिजनेसमैन के लिए बेहद मुश्किल है. दरअसल, अब एलन मस्क की कुल दौलत 350 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. ऐसा पहली बार है जब किसी अरबपति की कुल नेटवर्थ इस ऐतिहासिक मार्क पर पहुंची हो. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, एलन मस्क की संपत्ति में 10 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है.

नेटवर्थ में 124 अरब डॉलर का इजाफा

खास बात तो ये है कि इस साल में उनकी नेटवर्थ में 124 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद तो एलन मस्क की नेटवर्थ में तेजी के साथ विस्तार देखा गया है. तब से अब तक उनकी नेटवर्थ में 89 अरब डॉलर की वृद्धि आ चुकी है. खास बात तो ये है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में 4 नवंबर के बाद से 47 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्‍तरी हुई है.

एलन मस्क ने रचा इतिहास

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार अब एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 353 अरब डॉलर हो गई है. आज किसी भी अरबपति की संपत्ति इस ऊंचाई पर नहीं पहुंची है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ा था. खास बात तो ये है एलन मस्क 300 अरब डॉलर के मार्क को पार करने वाले इकलौते शख्स हैं. पहली बार उन्होंने नवंबर 2021 में किया था. अब उन्होंने नवंबर 2024 में किया.

10 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, एलन मस्क की कुल दौलत में सोमवार को 10.3 अरब डॉलर यानी 4.3 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी देखा गया है. वैसे मौजूदा साल में उनकी कुल नेटवर्थ में 124 अरब डॉलर यानी 54 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. बीते करीब एक महीने यानी 5 नवंबर के बाद से एलन मस्क की कुल नेटवर्थ में 89 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 5 ​नवंबर को एलन मस्क की कुल संपत्ति 264 अरब डॉलर थी.

ये भी पढ़ें :- चीन ने अंटार्कटिका पर स्थापित किया अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन, 10 और स्टेनशनों का कर रहा परीक्षण

 

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This