Russia: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस ने अपने Tu-95 बमवर्षक का अपग्रेड वर्जन Tu-95MSM का अनावरण किया है. इस जेट को रूसी रक्षा कंपनी रॉस्टेक ने बनाया है. इसमें नए इंजन, बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स और आधुनिक हथियार सिस्टम्स हैं, जिससे Tu-95 की क्षमता में काफी इजाफा हुआ है. नए NK-12MPM टर्बोप्रॉप इंजन और मजबूत प्रोपेलर लगने से Tu-95MSM की रेंज और पेलोड क्षमता बढ़ी है, जिसने इसे काफी खतरनाक जेट बना दिया है. रूस को उम्मीद है कि उसका यह जेट आने वाले समय में सैन्य रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
5000 किमी तक लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम
बुल्गारियनमिलिट्र की रिपोर्ट के अनुसार, यह रूसी जेट Kh-101 और Kh-102 जैसी लंबी दूरी की मिसाइलें ले जा सकता है, जो 5000 किलोमीटर तक लक्ष्य को निशाना बना सकती हैं. यूक्रेन जंग में भी Kh-101 मिसाइल ने अपनी अचूक निशानेबाजी का लोहा मनवाया है. ऐसे में यह भविष्य में रूस के मिसाइल सिस्टम और बॉम्बर के विकास को प्रभावित करेगा.
रूसी सेना को बड़ी उम्मीद
Tu-95 बमवर्षक के उन्नत संस्करण Tu-95MSM को यूक्रेन में चल रहे युद्ध के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस आधुनिक रणनीतिक बॉम्बर से Tu-95 की क्षमता में काफी इजाफा हुआ है. यह सुनिश्चित करता है कि Tu-95 आने वाले समय में रूस की सैन्य रणनीति में अहम भूमिका निभाता रहेगा. मूल Tu-95 को 1950 के दशक में गुरुत्वाकर्षण बम गिराने के लिए बनाया गया था.
इसमें 1980 के दशक में आधुनिक संस्करणों को क्रूज मिसाइलें लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया. इसके बाद ये रूस की लंबी दूरी की मारक क्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका में आ गए. समय के साथ बदलते Tu-95 का नया वर्जन Tu-95MSM नए इंजन, एवियोनिक्स और उन्नत वेपन सिस्टम से लैस है.
ये भी पढ़ें :- ब्रिटेन के संसद में गूंजा बांग्लादेश में हिदुओं के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा, भारतीय मूल की सांसद ने मांगा जवाब