Israel Gaza War: गाजा पर इजरायल का हमला, एयरस्ट्राइक में मारे गए 14 लोग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Air Strike on Northern Gaza: गाजा पट्टी में मंगलवार को इजरायली सैन्य हमलों में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर उत्तरी छोर पर स्थित बेत लाहिया शहर में थे. चिकित्सकों ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ इजरायली सेना ने छोटे से इलाके के दक्षिणी हिस्से में नए निकासी आदेश जारी किए हैं.

चिकित्सकों ने बताया कि बेत लाहिया में हुए हमलों में आठ लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा शहर में अन्य जगहों पर चार अन्य लोगों की मौत हुई है.

इजरायल ने हवाई हमला किया
चिकित्सकों का कहना है कि उत्तरी गाजा पट्टी में गाजा के आठ ऐतिहासिक शरणार्थी शिविरों में से सबसे बड़े जबालिया में इजरायली हवाई हमले में बाद में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. मालूम हो कि इजरायली सेना अक्टूबर से जबालिया और बेत लाहिया तथा बेत हनून शहरों में अभियान चला रही है.

इजरायली सेना ने कहा है कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद से उसके बलों ने तीन स्थानों पर सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया है. गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी फिलिस्तीनी समूह हमास और इस्लामिक जिहाद सशस्त्र विंग ने कहा है कि उनके लड़ाकों ने उसी अवधि के दौरान घात लगाकर कई इजरायली सैनिकों को मार गिराया.

इजरायल पर फिलिस्तीनियों का आरोप
इजरायल की सेना पर फिलिस्तीनियों ने आरोप लगाया है कि वह लोगों को जबरन खाली करवाकर और बमबारी कर गाजा के उत्तरी किनारे से एक बफर जोन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, सेना ने इससे इनकार किया है. इजरायली सेना का कहना है कि वह हमास के लड़ाकों को उस क्षेत्र में फिर से एकत्र होने से रोकने के लिए वहां लौटी है, जहां से उसने पहले उन्हें हटा दिया था.

फिलिस्तीनी नागरिक आपातकालीन सेवा ने कहा कि जबालिया, बेत लाहिया और बेत हनून में इसके संचालन को अब लगभग चार सप्ताह के लिए रोक दिया गया है, क्योंकि उनकी टीमों पर इजरायली हमले और ईंधन की कमी है. मंगलवार को इस सेवा ने कहा कि मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में 27 में से 13 वाहन भी ईंधन की कमी के कारण संचालन से बाहर हैं. बताया गया कि युद्ध शुरू होने के बाद से नागरिक आपातकालीन सेवा के 88 सदस्य मारे गए हैं, 304 घायल हुए हैं और 21 को इजरायल ने हिरासत में लिया है.

यूनिस शहर को खाली करने के इजरायल ने दिए आदेश
मंगलवार को इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान यूनिस शहर के उत्तरी जिलों के निवासियों को निकासी के आदेश जारी किए, जिसमें उन क्षेत्रों से आतंकवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने का हवाला दिया गया. इन आदेशों की वजह से परिवारों को जल्दी-जल्दी पलायन करना पड़ा, ज्यादातर भोर से पहले, पश्चिमी दिशा में चले गए. सेना ने एक्स पर एक बयान में कहा, “अपनी सुरक्षा के लिए, आपको तुरंत क्षेत्र खाली करना चाहिए और मानवीय क्षेत्र में चले जाना चाहिए.”

क्या बोले संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी?
फिलिस्तीनी और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं है. गाजा के 2.3 मिलियन लोगों में से अधिकांश लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं, पिछले साल युद्ध शुरू होने के बाद से कुछ लोग 10 बार विस्थापित हो चुके हैं.

एक वर्ष से जारी है संघर्ष
इजरायल के आंकड़ों के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व वाले लड़ाकों द्वारा इजरायली समुदायों पर हमला करने के बाद इजरायल ने घनी आबादी वाले फिलिस्तीनी इलाके में अपना अभियान शुरू किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधकों को पकड़ लिया गया. इजरायल के सैन्य अभियान में 44,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए, कई अन्य घायल हुए और इलाके का अधिकांश हिस्सा मलबे में बदल गया.

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This