Lucknow: आज सरोजिनी नगर में आयोजित “जन आक्रोश पदयात्रा” में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की तेजी से घटती आबादी और हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि 1947 में हिंदू आबादी 30% थी, जो अब घटकर केवल 8.5% रह गई है। 1971 में हुए नरसंहार में लगभग 30 लाख हिंदू मारे गए या विस्थापित हुए। डॉ. सिंह ने बांग्लादेश में लागू भेदभावपूर्ण ‘वेस्टेड प्रॉपर्टी एक्ट’ की ओर भी इशारा किया, जिसके कारण 60% हिंदू भूमिहीन हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2013 के बाद से 4,000 से अधिक हिंदुओं पर हमले हो चुके हैं और पिछले 22 वर्षों में 500 से अधिक मंदिरों को नष्ट किया गया है। उन्होंने इन अत्याचारों को रोकने और भेदभावपूर्ण कानूनों को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
साथ ही, डॉ. सिंह ने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी हिंदू आबादी की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू आबादी 10% से घटकर 2% और अफगानिस्तान में 1% से भी कम हो गई है। भारत में भी, उत्तर प्रदेश में 1951 से 2011 तक हिंदू आबादी में 5% की कमी आई है, जबकि केरल में यह कमी 14% रही है। डॉ. सिंह ने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि हिंदू समाज को इन असंतुलनों को समझकर उनके समाधान के लिए कदम उठाने होंगे। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर हिंदू समाज की सुरक्षा को केवल एक समुदाय का मुद्दा नहीं, बल्कि मानवता के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह समय है जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई जाए।
बांग्लादेश में हिंदुओं का अस्तित्व आज गंभीर संकट में है।
1947 में जहां हिंदू आबादी 30% थी, वह अब घटकर मात्र 8.5% रह गई है। 1971 के नरसंहार में 30 लाख हिंदू मारे गए या विस्थापित कर दिए गए। यह जनसांख्यिकीय असंतुलन के गंभीर प्रभावों का स्पष्ट प्रमाण है!! वहां की सरकार ने… pic.twitter.com/TzygsTfIjf
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) December 3, 2024
डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के 6ठवें चरण में ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ का आगाज
Lucknow: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवा खिलाड़ियों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के 6ठे चरण में इंटर स्कूल और इंटर स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में 180 टीमों के 2500 से अधिक युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर पा रहे हैं। इस खेल महाकुंभ ने युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट मंच और संसाधन प्रदान करने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।
इस चैंपियनशिप के अंतर्गत लखनऊ के हिंदनगर स्थित जय जगत पार्क में मंगलवार को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मैदान में आकर युवाओं का हौसला बढ़ाया और अपने बल्ले से शानदार शॉट्स लगाए, जिससे पूरा मैदान जोश और जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने अपनी माता जी माँ तारा सिंह और पिता रण बहादुर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और टॉस करके खेल का शुभारंभ किया।
इस दिन पहले मुकाबले में जे बी आर पब्लिक स्कूल और सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने 98 रन बनाकर जे बी आर पब्लिक स्कूल को 99 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे जे बी आर पब्लिक स्कूल 6 विकेट खोकर सिर्फ 47 रन बना पाई। सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने 51 रन से जीत हासिल की, और हर्ष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इंटर स्पोर्ट्स क्लब के पहले मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब और पीएसी स्ट्राइकर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। इसके जवाब में पीएसी स्ट्राइकर ने 6.4 ओवर में 49 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। पीएसी स्ट्राइकर के रोहित चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस बड़े खेल आयोजन के अंतर्गत, डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी चार टीमों के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने इस शानदार आयोजन के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया।
इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 50 हजार व रनर-अप टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलेगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, बेस्ट फील्डर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी तथा प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को खेल संसाधन व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.