India Vs Bangladesh: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे है, मंदिरों में तोड़़फोड़ की जा रही है, लेकिन वहां की यूनुस सरकार ने इसे रोकने के बयाज की भारत पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया है. रही है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इन हमलों को रोकने में अपनी नाकामी को छुपाते हुए राजनीतिक दलों से राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि इसका मकसद तत्कालीन शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह को बदनाम करने के लिए ‘‘बड़े देशों की भागीदारी वाले अभियान’’ का मुकाबला करना है. इस दौरान उनका इशारा सीधे भारत की ओर था, लेकिन उन्होंने खुलकर किसी भी देश का नाम नहीं लिया.
यूनुस ने तीन मुद्दों पर मांगी राजनीतिक नेताओं की राय
दरअसल, यूनुस ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए किसी भी देश का नाम नहीं लिया. इस दौरान उन्होंने तीन मामले में राजनीतिक नेताओं की राय मांगी. इस दौरान पहले मामले में आरोप है कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में बांग्लादेश के खिलाफ ‘‘दुष्प्रचार’’ चल रहा है. दूसरा अगरतला में बांग्लादेश मिशन पर हमला और हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों पर बांग्लादेश पर हमलों के आरोप शामिल हैं.
वहीं, तीसरा मामले यूनुस ने कहा कि जुलाई-अगस्त में हुए विद्रोह को नापसंद करने वाले लोग देश और विदेश में यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटाने के पीछे कुछ ‘‘खतरनाक’’ वजह है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही साजिश
इस दौरान यूनुस ने किसी भी देश का नाम लिए बिना ही कहा कि नए बांग्लादेश के खिलाफ अभियान अब घरेलू स्तर तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि कुछ बड़े देश भी इसमें शामिल है. वहीं, यूनुस के कार्यालय की ओर से एक वीडियों भी जारी किया गया है, जिसमें राजनीतिक नेताओं से यह कहते हुए सुना गया कि अब हमें पूरी दुनिया को बताना होगा कि हम एक हैं. हमने जो पाया, वह मिलकर हासिल किया. यह अब हमारे अस्तित्व का मुद्दा बन गया है.
इसे भी पढें:-फ्रांस में तीन महीने के अंदर गिर गई बार्नियर सरकार, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कुर्सी पर भी छाया संकट