भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना (Sanjeev Khanna) ने गुरुवार, 05 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन (Manmohan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. सुप्रीम कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान न्यायमूर्ति मनमोहन को पद की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही एससी में जजों की संख्या 33 हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में CJI समेत जजों की स्वीकृत संख्या 34 है.
SC कॉलेजियम ने भेजी थी सिफारिश
जस्टिस मनमोहन दिल्ली हाई कोर्ट में सबसे वरिष्ठ होने के अलावा हाई कोर्ट के न्यायधीशों की संयुक्त अखिल भारतीय वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर थे. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत के संविधान द्वारा दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और राष्ट्रपति व देश के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है.”
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 नवंबर को दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी. सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने हाल ही में बैठक कर मनमोहन के नाम की सिफारिश किया था.