Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों को धोखा देने वाली इन तस्वीरों को देखकर ज्यादातर लोगों का दिमाग घूम जाता है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें लोगों को बकाफी हद तक कन्फ्यूज कर देती है, लेकिन, दिमागी कसरत के लिए ये बहुत अच्छी भी होती हैं. क्योंकि, इनको हर करने में दिमाग घोड़े तेज़ी से दौड़ाने पड़ते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि दिमाग का जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, वो उतना ही तेज होता है. दिमागी कसरत के लिए अक्सर दिमाग वाले खेल, पहेलियां और पजल सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं का एक हिस्सा है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. लेकिन यकिन मानिए आपको मजा बहुत आएगा.
यह भी पढ़े: दिल्ली HC के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन बने सुप्रीम कोर्ट के जज, सीजेआई संजीव खन्ना ने दिलाई शपथ
तस्वीर में छिपी है रिंग (Optical Illusion)
भ्रमित कर देने वाली इन पहेलियों को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि चीजें अक्सर हमारी आंखों के सामने मौजूद होती हैं, लेकिन हमें आसानी से दिखती नहीं हैं. आज की इस वायरल सीरीज में आपको घड़ी मुख्य संख्या में नजर आ रही होंगी. अब उन्हीं घड़ियों के बीच एक रिंग छिपी हुई है. जिसे खोजना इतना आसान नहीं है. ध्यान रहे कि आपके पास मात्र 6 सेकेंड का वक्त है. तो चलिए, आपका समय शुरू होता है अब.
क्या आपको रिंग मिली? (Optical Illusion)
अगर आप रिंग को ढूंढ लिए तो अपनी पीठ थपथपा लीजिए. अगर अभी भी किसी को जवाब नहीं मिला है तो अपने दिमाग के घोड़े को थोड़ा और तेज दौड़ाइए. जल्दी कीजिए आपका समय खत्म होने वाला है.
यह भी पढ़े: BJP सांसद संबित पात्रा ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कहा- ‘जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है…’
यहां है जवाब (Optical Illusion)
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को हल करने के लिए अच्छा ऑब्जर्वेशन स्किल होना चाहिए. हमें उम्मीद है कि आपने रिंग खोज ली होगी. अगर आप असफल हुए तो निराश होने की कोई आवश्यक्ता नहीं है. हमने आपकी मदद करने के लिए एक तस्वीर के जरिए इसका सही जवाब दिया है.