US; Trump Chooses New Head of NASA: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में एक और बड़ी नियुक्ति की है. ट्रंप ने अरबपति कारोबारी जेरेड इसाकमैन को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का प्रमुख नामित किया है. बुधवार को ट्रंप ने इसाकमैन को अपने प्रशासन में जगह देने का ऐलान किया है. ट्रंप के इस कदम से संभावित हितों के टकराव के बारे में सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि इसाकमैन के बिजनेसमैन एलन मस्क के साथ वित्तीय संबंध हैं.
बिल नेल्सन की लेंगे जगह
बता दें कि एलन मस्क की स्पेसएक्स से अंतरिक्ष की पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा करने वाले व्यक्ति अरबपति जेरेड इसाकमैन है. कार्ड प्रोसेसिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक 41 साल के जेरेड इसाकमैन ने 2021 की उस यात्रा पर प्रतियोगिता विजेताओं के साथ अंतरिक्ष की यात्रा की.
सितंबर में एक मिशन के साथ भी अंतरिक्ष में गए, जहां पर उन्होंने स्पेसएक्स के नए स्पेसवॉकिंग सूट का टेस्ट करने के लिए कुछ समय के लिए अंतरिक्ष में भ्रमण किया. अगर सीनेट उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो वह फ्लोरिडा के पूर्व डेमोक्रेटिक सीनेटर 82 साल के बिल नेल्सन की जगह लेंगे. बिल नेल्सन को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नामित किया था.
इनको नामित किया अमेरिकी सेना मामलों का मंत्री
भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सैनिक और इराक युद्ध के अनुभवी डेनियल पी.ड्रिस्कॉल को अमेरिकी सेना मामलों का मंत्री नामित किया है. बुधवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक पॉल एटकिन्स को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के अध्यक्ष नामित करने की मंशा जताई.
ये भी पढ़ें :- चीनी हैकर्स ने अमेरिका सहित कई देशों को बनाया शिकार, ह्वाइट हाउस का बड़ा खुलासा