Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर जमकर हमला बोला. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, आप सरकार रोहिंग्याओं और नशे का कारोबार करने वालों को दिल्ली में संरक्षण दे रही है. दिल्ली में नशे का करोबार और अपराध बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कार्यकाल के दौरान सीएम आवास पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये के संसाधनों का मुद्दा उठाया, तो उनका माईक बंद कर दिया गया. इस मसले पर उन्हें नहीं बोलने दिया गया.
आप सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का कर रही है हनन- विजेंद्र गुप्ता
इस पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपना विरोध जताते हुए कहा, उन्होंने कहा कि आप सरकार अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे लाखों रोहिंग्याओं को फर्जी कागजातों के आधार पर वोटर कार्ड जारी कर उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है. यही रोहिंग्या नशे के कारोबार में लिप्त हैं और अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. विजेंद गुप्ता ने आगे कहा कि आप सरकार विपक्ष का गला घोंटकर न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है, बल्कि जान बूझकर विधानसभा (Assembly) के पटल पर जनहित के मुद्दों पर चर्चा से बच रही है.
विजेंद गुप्ता ने कहा, सरकार ने कैग की रिपोर्ट्स, वायु प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े गंभीर विषयों पर चर्चा के लिए विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, आप सरकार ने बार-बार यह साबित किया है कि उसकी प्राथमिकता जनता का कल्याण नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक प्रचार को बढ़ावा देना है.
सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रदूषण, टूटी सड़कों, लचर परिवहन व्यवस्था, पानी और सीवेज की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, उनकी पार्टी आप सरकार की तानाशाही और लापरवाही को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी. दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे. चाहे वायु प्रदूषण का मुद्दा हो, स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत हो या भ्रष्टाचार के मामले, हम हर मुद्दे पर सरकार का जवाब जानना चाहते हैं.
यह भी पढ़े: BJP सांसद संबित पात्रा ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कहा- ‘जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है…’