Hamas-Israel War: गाजा में इजरायल का कहर जारी है. बीते 24 घंटे के अंदर इजरायल के भयंकर हवाई हमलों में दक्षिणी गाजा में विस्थापित फिलस्तीनियों के शिविर में रह रहे कम से कम 21 लोग मारे गए. इजरायली सुरक्षाबलों ने कहा कि उसने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल शीर्ष हमास आतंकवादियों को टारगेट किया है. हालांकि इजरायली सेना ने अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि उसने इस बात की पूरी सावधानी बरती कि हमले में किसी नागरिक को नुकसान न हो.
मुवासी तंबू शिविर पर हमला
बुधवार को मुवासी तंबू शिविर पर हमला गाजा पट्टी में हुए कई घातक हमलों में से एक रहा. फलस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि मध्य गाजा में इजरायली हमले में कम से कम 10 और लोगों की जान चली गई. मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं. अक्टूबर 2023 के हमास के हमले के बाद करीब 14 महीनों से जारी गाजा में इजरायल के विनाशकारी युद्ध के खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं.
28 से अधिक लोग जख्मी
दक्षिणी शहर खान यूनिस में नासेर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत ने बताया कि मुवासी में बुधवार को हुए हमले में कम से कम 28 लोग जख्मी हो गए. मुवासी में सार्वजनिक सेवाएं बेहद कम हैं और यहां लाखों विस्थापित लोग रहते हैं. हमले के कुछ ही समय बाद अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक आवासीय ब्लॉक पर हुए हमले में दो लोगों की जान चली गई जबकि 38 लोग घायल हो गए. सेना ने हमले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि मध्य गाजा में पहले किए गए हमलों में आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया था.
ये भी पढ़ें :- UK: ब्रिटेन में अलोकप्रिय हो रहे पीएम कीर स्टार्मर, लेबर सरकार की नीतियों में कर सकते हैं बदलाव