India-Taliban Relations: ISIS खोरसान प्रांत (ISKP) ने अपनी प्रॉपेगैंडा मैगजीन “वॉयस ऑफ खोरासन” में तालिबान के रक्षा मंत्री और भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की एक तस्वीर प्रकाशित की गई है. साथ ही खोरसान ने तालिबान और भारत के बीच बढ़ते संबंधों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं, इस मैगजीन में ISKP ने गैर-मुस्लिमों के साथ तालिबान के सहयोग को “ईशनिंदा” बताया है.
पाकिस्तान का दावा…
दरअसल, तालिबान और ISKP अफगानिस्तान में एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं, जो लगातार एक दूसरें पर हमले कर रहें है और एक-दूसरे को इस्लाम विरोधी बताते हैं. इसी बीच तालिबान का आरोप है कि ISKP के लड़ाके पाकिस्तान में छिपे हुए हैं, जहां से वो हमलों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पाकिस्तान का दावा है कि तालिबान प्रशासन ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को अफगानिस्तान में खुली छूट दे रखी है.
भारत-तालिबान संबंधों पर ISKP की आलोचना
रिपोर्ट के मुताबिक, ISKP की मैगजीन ने तालिबान के साथ भारत और ईरान की भी आलोचना की है. मैगजीन में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की तस्वीर प्रकाशित कर उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की है कि तालिबान गैर-मुस्लिमों के साथ सहयोग कर रहा है. बता दें कि जेपी सिंह भारत के वरिष्ठ राजनयिक और अफगानिस्तान-ईरान मामलों के प्रभारी हैं. उन्होंने तालिबान के साथ भारत के संवाद में अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें:-Bitcoin: बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार एक लाख डॉलर के पार पहुंचा आंकड़ा