UK bans TV ads: पश्चिमी देश ब्रिटेन इस समय कई मामलों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच ब्रिटेन सरकार ने टीवी चैनलों पर दिन में दिखाए जाने वाले कुछ खाने पीने के चीजों के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा रही है, जिसमें ग्रैनुला, मफिन्स, म्यूसली और बर्गर जैसे खाद्य पदार्थ शामिल है.
दरअसल, सरकार ने ग्रैनुला, मफिन्स, म्यूसली और बर्गर जैसी चीजों को जंक फूड मानते हुए इनके विज्ञापनों को दिन के समय में टीवी पर न दिखाने की घोषण की है. सरकार की ओर से यह फैसला बच्चों में बढ़ रहे मोटापे को कम करने के लिए लिया गया है.
क्या है सरकार की पूरी योजना?
इस नई व्यवस्था के लागू होने पर खाने पीने की इन चीजों से जुड़े विज्ञापन सिर्फ रात 9 बजे के बाद ही दिखाए जा सकेंगे. हालांकि कि इस फैसले को लागू होने में अभी काफी समय लग सकता है, ऐसे में अनुमान है कि अगले साल अक्टूबर के महीने से इस फैसले को अमल में लाया जा सकेगा. वहीं, सरकार का अनुमान है कि इस फैसले के लागू होने से सालाना तौर पर करीब 20 हजार बच्चों को मोटापे की समस्या से बचाया जा सकता है.
इस चीजों पर होगा सरकार का सख्त प्रतिबंध
देश में सरकार, फैट, सुगर वाले कई दूसरे पैकेट बंद मशहूर खाने पीनी की उन चीजों के विज्ञापन पर रोक लगा रही है, जिनका ज्यादातर इस्तेमाल नाश्ते के तौर पर होता है. हालांकि, सेहत के लिए अच्छी मानी जाने वाली ओट्स, बिना चीनी वाली दही पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
इसे भी पढें:-तालिबान और भारत के बीच संबंधों पर ISIS खोरसान ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा…