महिला होम गार्डों को CM सुक्खू ने दी बड़ी राहत, 180 दिनों का मिलेगा मातृत्व अवकाश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shimla: होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 62वे स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने होमगार्ड की महिलाओं को 180 दिन के मातृत्व अवकाश का तोहफा दिया है. साथ ही 700 पदों की भर्ती का ऐलान भी किया है. यह ऐलान उन्‍होंने शिमला में आयोजित होम गार्ड के 62वें स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने होमगार्ड के योगदान की सराहना की.

सुक्खू ने होम गार्ड के जवानों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर तैनाती के दौरान गृह रक्षकों के दैनिक भत्ते को 60 से बढ़ा 500 रुपये किया जाएगा. सीएम ने आपदा प्रबंधन की क्षमताओं में सुधार करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर ड्रोन स्टेशन स्थापित करने की भी घोषणा की. सीएम सुक्खू ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) नियंत्रण कक्ष में नए दूरभाष नंबर स्वीकृत करने और पालमपुर व कांगड़ा इकाई परिसर में एसडीआरएफ मुख्यालय के निर्माण और संचार प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए धन आवंटित करने को कहा.

अधिक क्षमता वाले ड्रोन की आपूर्ति सुनिश्चित- सीएम सुक्खू

सीएम सुक्खू ने आगे कहा, राज्य आपदा प्रबंधन बल के लिए आधुनिक उपकरण और पर्याप्त राशि आवंटित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. एसडीआरएफ के पास पांच किलोग्राम की क्षमता तक भार उठाने में सक्षम ड्रोन है. आपदा के प्रबंधन की दिशा में अधिक क्षमता वाले ड्रोन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. सरकार एसडीआरएफ की अधोसंरचना में सुधार करने के साथ प्राकृतिक आपदा की स्थिति में गृह रक्षा को प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में नामित कर रही है और एसडीआरएफ के अंतर्गत एकीकृत किया जा रहा है. प्रदेश में गृह रक्षकों की 74 कंपनी कार्यालयों और 12 प्रशिक्षण केंद्रों को आपदा प्रतिक्रिया केंद्र के रूप में नामित किया है.

17 टुकड़ियां परेड में हुई शामिल

सीएम ने कहा, आपदा की स्थिति में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए छह जनवरी 2025 तक राज्यस्तरीय आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान आरंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कमांडर विनय कुमार के नेतृत्व में 17 टुकड़ियां परेड में शामिल हुई.

Latest News

एलन मस्क के दौलत में ताबड़तोड़ इजाफा, नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क हर बीतते दिन के साथ संपत्ति के मामले में...

More Articles Like This