Amethi Accident: रविवार की सुबह यूपी के अमेठी में भीषण सड़क हादसे हो गया. यहां हाईवे पर खड़ा एक ट्रक दो लोगों की मौत का कारण बन गया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जांच में जुट गई.
हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई पिकअप
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कपूरचंदपुर गांव के पास हुई. आज सुबह यहां हाईवे पर खड़े खराब ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप पीछे से टकरा गई. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि, चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ विवेक सिंह पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल चालक और क्लीनर को वाहन से निकलाकर अस्पताल पहुंचाया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
नाजुक बनी हुई हैं घायलों की हालत
मृतकों की पहचान असगर अली पुत्र अमीरुद्दीन (40 वर्ष) निवासी मजरुआ, थाना हरगांव सीतापुर और साजिद के रूप में हुई, जबकि घायल राजी अहमद पुत्र अमीर, निवासी लहरपुर सीतापुर और आफताब पुत्र इश्तियाक, लहरपुर सीतापुर घायल हैं. एसएचओ ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जा रहा है. जांच की जा रही है.