‘घर से न निकलें, टॉर्च को रखें पास’, इस देश में तूफान Darragh को लेकर रेड अलर्ट, 90 मील/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Storm Darragh: आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम में आया भयंकर तूफान डाराघ (Darragh) अब काफी घातक हो गया, जिसे लेकर वेल्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान के मद्देनजर लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. दरअसल, इस तूफान के दौरान हवाएं 80-90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. ऐसे में पेड़ों के गिरने और इमारतों से मलबा गिरने का भी खतरा बना हुआ है.

फान डाराघ को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पश्चिमी और दक्षिणी वेल्स तथा ब्रिस्टल चैनल तट को कवर करते हुए तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. तूफान के चलते दक्षिण वेल्स और पश्चिमी इंग्लैंड में हजारों घरों में बिजली नहीं है.

ऐसे में लोगों को बिजली कटने की स्थिति में टॉर्च, बैटरी और पावर पैक जैसी जरूरी चीजें साथ रखने की सलाह दी गई है. साथ ही 30 लाख लोगों को उनके मोबाइल पर इमर्जेंसी अलर्ट भेजा गया है, जिसमें उन्हें घर के अंदर रहने और गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी गई है.

सरकारी गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश

बता दें कि इससे पहले हाल ही में बर्ट और कॉनल तूफानों के कारण आई भयंकर बाढ़ आई थी, जिसके बाद ये दूसरा तूफान है. कहा जा रहा है कि डाराघ इस मौसम का चौथा नामित तूफान है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.

हालांकि ये भी संभावना जताई जा रही है कि तूफान काफी प्रभावशाली रह सकता है, ऐसे में इससे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढें:-PM Modi ने भारतीय पादरी को कार्डिनल बनाए जाने पर जताई खुशी, कहा- देश के लिए गर्व की बात…

Latest News

भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ 13 दिसंबर को, सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

उत्तराखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को...

More Articles Like This