Pakistan में दो दिनों के सुरक्षा अभियान में ढेर हुए 22 आतंकवादी, छह सैनिक भी मारे गए

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में दो दिनों में तीन अलग-अलग अभियानों के दौरान 22 आतंकवादियों को ढेर किया गया है. हालांकि इस दौरान पाकिस्‍तानी सेना के छह सैनिक भी मारे गए. ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के मुताबिक, खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान 6 से 7 दिसंबर तक खैबर पख्तूनख्वा के टांक, उत्तरी वजीरिस्तान और थाल जिलों में चलाए गए.

उन्‍होंने बताया कि सैनिकों ने टांक जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने पर गुल इमाम क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान नौ आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि छह आतंकी घायल हो गए.

गोलीबारी के दौरान मारे गए छह सैनिक  

आईएसपीआर के अनुसार, पाकिस्‍तानी सेना के अभियान के दौरान उत्तरी वजीरिस्तान में करीब 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया. इसी प्रकार सेना के जवानों ने थल जिले में एक जांच चौकी पर हमला करने के आतंकवादियों के प्रयास को विफल कर दिया. वहीं, पाकिस्‍तानी सेना ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया. आईएसपीआर ने कहा कि भीषण गोलीबारी के दौरान छह सैनिक भी मारे गए.

इसे भी पढें:-किंग चार्ल्स ने ब्रिटिश भारतीय समुदाय के दो नेताओं से वापस लिया सम्मान, क्या है भारत-बांग्लादेश से इसका कनेक्शन?

 

Latest News

मुंबईः रत्नागिरी में हादसा, स्टोरेज टैंक से निकले धुएं की जद में आने से 30 छात्र बीमार

मुंबईः महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार को यहां जेएसडब्ल्यू एनर्जी के थर्मल पावर प्लांट के...

More Articles Like This