ONDC: ओएनडीसी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष आरएस शर्मा ने अल्गोरंड इंडिया समिट 2024 को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) पहलों के माध्यम से डिजिटल पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिसमें पहले आधार और यूपीआई ने अपनी भूमिका निभाई थी. अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ONDC जैसी पहल इसमें प्रमुख हैं. उन्होने बताया कि ओएनडीसी की लोकप्रियता डिजिटल व्यापार के क्षेत्र में बढ़ रही है और रोजाना इससे लगभग पांच लाख लेन-देन हो रहे हैं.
प्रतिदिन रोज 5 लाख ट्रांजैक्शन
बता दें कि आरएस शर्मा ने इसी साल सितंबर में ओएनडीसी की कमान संभाली है. उन्होंने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ओएनडीसी से प्रतिदिन रोज 5 लाख और महीने के करीब 1.5 करोड़ ट्रांजैक्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी मदद से डिजिटल कॉमर्स में तेजी देखने को मिली है और इसे हमने प्रोटोकॉल आधारित बनाया है और खरीदारों और विक्रेताओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाया है.
अभी लोग नहीं समझ रहे इसकी खूबियां
शर्मा ने आगे कहा कि ओएनडीसी ने न केवल लोकतंत्रीकरण किया है, बल्कि हर तरह की वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से लॉजिस्टिक्स को भी अलग किया है. उन्होंने कहा कि लोग जिस तरह शुरू में आधार और यूपीआई को नहीं समझ रहे थे, उसी तरह इसकी खूबियों को भी नहीं समझ पा रहें हैं. हालांकि, इसकी पहुंच धीरे-धीरे लोगों तक होगी.
सबको मिले मौका- ओएनडीसी प्रमुख
आरएस शर्मा ने बाजार पर कुछ कंपनियों के एकाधिकार पर बोलते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी को व्यापार का अवसर मिले. उन्होंने कहा कि केवल एक गूगल, एक व्हाट्सएप, एक फेसबुक और केवल कुछ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. हम ऐसे सिस्टम या समाधान नहीं चाहते हैं जो कुछ व्यक्तियों या संस्थाओं को अधिकार दे. हम एक लोकतांत्रिक सिस्टम चाहते हैं, जिसके लिए डीआईपी काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Pakistan में दो दिनों के सुरक्षा अभियान में ढेर हुए 22 आतंकवादी, छह सैनिक भी मारे गए