पुडुचेरी के पूर्व CM रामचंद्रन का निधन, तीन दिन के शोक का ऐलान
8 दिसंबर 2024 को पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी कि एमडीआर रामचंद्रन वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थे.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने एमडीआर रामचंद्रन के निधन के बाद तीन दिनों के शोक की घोषणा की और कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि पुडुचेरी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री के लिए तीन दिनों का शोक मनाएगी
और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा."
वहीं, पुडुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य वी. वैथिलिंगम ने भी एमडीआर रामचंद्रन के निधन पर गहरा शोक जताया.
वैथिलिंगम ने कहा कि रामचंद्रन ने अपना जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. वह गरीबों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध थे.
वैथिलिंगम ने कहा कि रामचंद्रन का निधन कांग्रेस के लिए एक क्षति है और उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
बता दें कि रामचंद्रन 7 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, वो 16 जनवरी 1980 से 23 जून 1983 तक और 8 मार्च 1990 से 2 मार्च 1991 तक मुख्यमंत्री रहे.
वहीं, साल 2000 में रामचंद्रन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.