Sonia Gandhi का 79वां जन्मदिन आज, PM मोदी ने दी बधाई, कही ये बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sonia Gandhi 79th Birthday: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का आज, 09 दिसंबर को 79वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने, साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की. सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है. वह राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस ससंदीय दल की प्रमुख हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर एक पोस्‍ट कर लिखा, “श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मे यूं दी बधाई

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके 78वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वह हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की सच्ची समर्थक तथा विपरीत परिस्थितियों में भी अत्यंत शालीनता, गरिमा और साहस का परिचय देने वालीं हैं. सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. मैं सोनिया गांधी की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’’

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This