जेवर एयरपोर्ट पर आज लैंड करेगी पहली फ्लाइट, जानें कब से शुरू होगी सर्विस?

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jewar Airport: जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ी अच्‍छी खबर सामने आई है. जो लोग लंबे समय से एयरपोर्ट से विमान सर्विस शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्‍म होनेा वाला है. जल्‍द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में सामने आएगा.

एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट

आज यानी 9 दिसंबर को एयरपोर्ट के रनवे पर पहली कमर्शियल फ्लाइट उतरेगी. एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि डीजीसीए से हरी झंडी के बाद रनवे ट्रायल आयोजित किया जा रहा है. पहले इसे सोमवार सुबह 11 बजे लैंड करनी थी लेकिन अब इसे दोबारा रिशेड्यूल कर दिया और अब यह फ्लाइट 2 बजे ट्रायल के तहत एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

नाइल के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा। रनवे पर विमान की लैंडिंग व टेक ऑफ के माध्‍यम से ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने का ट्रायल आज से शुरू हो रही ,जो 15 दिसंबर तक चलेगी.

कब शुरू होगी सेवा 

नाइल के अधिकारियों ने आगे बताया कि इसके बाद एयरपोर्ट से कमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए डीजीसीए में एरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. माना जा रहा है कि अगर ट्रायल रन समय रहते होगा तो नोएडा एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल 2025 से कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी. एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण लग चुके हैं, जो भारी कोहरे में फ्लाइट की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) भी लगाया जा चुका है, जिसकी एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिए 10 से 14 अक्टूबर तक जांच की जा चुकी है.

कहां-कहां के लिए विमान

एयरपोर्ट पर अगले साल अप्रैल में शुरुआत से 60 घरेलू विमान सेवा होंगी. इंडिगो और  अकासा के साथ इसके लिए कांट्रैक्ट हो चुका है. घरेलू सर्विस में लखनऊ, वाराणी, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, आदि प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट्स उड़ेंगी. ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स के साथ दो कार्गो सर्विस शुरू होगी.

भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी

अब हवाईअड्डे पर केवल टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य ही बचा है. सिविल कार्य के बाद आंतरिक साज सज्जा का काम शुरू होगा.इसमें भी भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग के डिजाइन में भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखा गया है. सीढ़ियां बनारस के घाट और छत गंगा नदी की लहरों से प्रेरित हैं. प्राचीन वास्तुकला में हवेलियों से प्रेरित प्रांगण और हवादार बनाने के लिए खिड़कियों को जालीदार बनाया गया है. हवाई अड्डा परिसर में यात्रियों के लिए 5 स्टार होटल का भी निर्माण हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- West Bengal Blast: मुर्शिदाबाद में मकान में धमाका, तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

Latest News

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी भीषण जंग, खतरे में पड़ गया पोक्रोवस्क शहर

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को तीन साल होने वाला है. रूस लगातार यूक्रेन...

More Articles Like This