India on Syria: सीरिया में असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, भारत ने दी प्रतिक्रिया 

सीरिया में विद्रोहियों के सत्ता पर काबिज होने के बाद भारत सरकार ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारत सरकार ने स्थिरता लाने के लिए सीरिया की अगुवाई वाली समावेशी और शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत की.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह सीरिया में जारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. भारत सीरिया के सभी वर्गों के हितों की उम्मीद करता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम जारी घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में सीरिया के हालात पर नजर रख रहे हैं. 

हम सभी दलों के सीरिया की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के संरक्षण के लिए काम करने की जरूरत पर जोर देते हैं.'

भारत ने कहा, 'हम सीरियाई समाज के सभी वर्गों के हितों और आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए सीरिया के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत करते हैं. भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए उनके संपर्क में है.'

सीरिया में विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की 2 दशक से पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंका. इतना ही नहीं उन्होंने राजधानी दमिश्क पर कब्जा भी कर लिया.

इस दौरान राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर चले गए. समाचार एजेंसी 'तास' और 'आरआईए' के राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ मॉस्को पहुंच गए हैं.

विद्रोहियों के सीरिया में कब्जे के बाद असद परिवार के 50 साल के शासन काल का अंत हो गया है.