Kolkata Knight Riders: कौन बनेगा किंग खान की टीम का कप्तान? इस स्टार प्लेयर ने भी ठोकी दावेदारी

IPL की डिफेंडिंग चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीव करके सभी को हैरान कर दिया. 

अब कोलकाता नाइटराइडर्स को नए कप्तान की तलाश है. मेगा ऑक्शन में टीम ने किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा, जिसने हाल ही में समय में किसी IPL टीम की कप्तानी की हो.

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास IPL का लंबा अनुभव है. रहाणे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. 

इस बीच स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी कप्तानी की दावेदारी ठोक दी है. अय्यर को नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

दरअसल, वेंकटेश अय्यर ने कहा है, 'वह ड्रेसिंग रूम में एक लीडर बनना चाहते हैं, चाहे उन्हें केकेआर का कप्तान बनाया जाए या नहीं.'

वेंकटेश अय्यर ने कहा, ''मैंने हमेशा यह माना है कि मैं जिस भी टीम में शामिल होता हूं, उसमें लीडर बनना चाहता हूं, चाहे वह मध्य प्रदेश हो, आईपीएल टीम हो या फिर भारतीय टीम. लीडर होने के नाते आप अपने विचारों और सुझावों के साथ योगदान देना चाहते हैं. 

इसके लिए आपको कप्तानी के टैग की जरूरत नहीं है. इसलिए मैं हमेशा ड्रेसिंग रूम में लीडर बनना चाहता हूं और अगर कप्तानी मुझे मिलती है, तो ऐसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. देखते हैं मेरे लिए क्या होता है.''

फिलहाल, वेंकटेश पीएचडी की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को क्रिकेट के साथ पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी है. एमपी के इस खिलाड़ी को जल्द डॉक्टरेट की उपाधि मिल जाएगी.