Israel attack Syria: सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का देश छोड़कर जाने के बाद इजरायल ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया. इस हमले की पुष्टि इजरायल के विदेश मंत्री ने सोमवार को की है. उन्होंने बताया कि इजरायल की ओर ये कहा कि सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और रॉकेटों पर इसलिए हमला किया गया है, जिससे वो शत्रुओं के हाथ न लग सकें.
‘आतंकियों के हाथ ना लग सकें हथियार‘
इजरायली विदेश मंत्री गिडिअन सार का कहना है कि ‘‘हमारा एकमात्र हित इजरायल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है. उन्होंने यह बात सीरियाई विद्रोहियों द्वारा सप्ताहांत में दमिश्क पहुंचने और लगभग 14 वर्षों के गृहयुद्ध के बाद राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के तख्तापलट के बाद कही है.
अमेरिका ने भी बरसाए बम
वहीं, इजरायल के अलावा, अमेरिका ने भी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. दरअसल अमेरिकी सेंट्रल कमांड का कहना है कि उसके सुरक्षा बलों ने मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर दर्जनों हवाई हमले किए हैं. उनका कहना है कि अमेरिका द्वारा सीरिया में किए गए इन हवाई हमलों का मरसद युद्धग्रस्त देश में इस्लामिक स्टेट के फिर से उभरने को रोकना है.
लोग मना रहे हैं जश्न
आपको बता दें कि सीरिया में असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है, ऐसे में सीरिया में लोग सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने के साथ-साथ असद विरोधी नारे लगाए और कार के हॉर्न बजाए. इतना ही नहीं, जश्न के दौरान कुछ इलाकों में गोलियां भी चलाई गईं. वहीं, सीरियाई राष्ट्रपति असद इस वक्त रूस में हैं, जहां राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें और उनके परिवार को शरण दी है.
यह भी पढ़ें:-‘4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा, भारत तो दूर अमेरिका भी…’,बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर का वीडियों वायरल