ट्रंप की टीम में एक और भारतवंशी की एंट्री, हरमीत को मिली ये बड़ी जिम्मे‍दारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump’s Team: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में भारतवंशियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. अब ट्रंप की टीम में नया नाम हरमीत के ढिल्लों का जुड़ा है. ट्रंप ने हरमीत के ढिल्लों को न्याय विभाग में सहायक अटॉर्नी जनरल बनाया गया है. उनकी नियुक्ति का ऐलान ट्रंप ने खुद किया है. बता दें कि इससे पहले भी कई भारतवंशियों को टीम में शामिल किया गया है.

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति ने की हरमीत की तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत के ढिल्लों को नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है. ऐलान करते हुए ट्रंप ने हरमीत की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि अपने पूरे करियर में हरमीत ने नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए आवाज उठाई है, जिसमें हमारी फ्री स्पीच को सेंसर करने के लिए बिग टेक को चुनौती देना, उन ईसाई समुदायों का प्रतिनिधित्व करना जिन्हें कोविड के समय एक साथ प्रार्थना करने से रोका गया था.

उन निगमों पर मुकदमा करना शामिल है जो अपने कर्मचारियों के खिलाफ भेदभाव करने के लिए जागरूकता नीतियों का इस्‍तेमाल करते हैं.

देश के टॉप वकीलों में एक हरमीत

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति ने आगे कहा कि हरमीत देश के टॉप वकीलों में से एक हैं, जो यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रही हैं कि सभी और केवल कानूनी वोटों की गिनती की जाए. वह डार्टमाउथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया लॉ स्कूल से ग्रेजुएट हैं और यूएस फोर्थ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में क्लर्क हैं. हरमीत सिख समुदाय की एक सम्मानित सदस्य हैं. ट्रंप ने कहा कि न्याय विभाग में हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की अथक रक्षक होंगी और हमारे नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्ष और दृढ़ता से लागू करेंगी.

चंडीगढ़ में जन्मीं हरमीत के ढिल्लों

हरमीत के ढिल्‍लों का जन्‍म चंडीगढ़ में हुआ. जब वह 2साल की थी, तभी उनके माता-पिता अमेरिका चले गए थे. उन्‍होंने डार्थमाउथ कॉलेज से अंग्रेजी में स्‍नातक किया. लॉ क्‍लर्क के रूप में उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत की. साल 2016 में वह क्लीवलैंड में जीओपी कन्वेंशन के मंच पर उपस्थित होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बनी.

ये भी पढ़ें :- भारत का पर्यटन क्षेत्र असाधारण संभावनाओं से भरा: गजेंद्र सिंह शेखावत

 

Latest News

सीमा का गीत’- इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ अफगानी औरतों के साहस और दोस्ती की बेमिसाल कहानी

रोया सदात की साहसिक फिल्म ' सीमा का गीत ' तालिबानी शासन से पहले के अफगानिस्तान (1972) से शुरू...

More Articles Like This