सदैव इजरायल का हिस्सा रहेगा गोलान हाईट्स… सीरिया की जमीन पर PM नेतन्याहू का दावा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Syria: सीरिया में असद सरकार के पतन और विद्रोहियों के कब्जे के बाद से इजरायल सीरिया पर बम बरसा रहा है. इजरायल के सीरियाई एयरफोर्स ओर एयरडिफेंस नेटवर्क को तबाह कर दिया है. साथ ही उसने कब्जे वाले गोलान हाइट्स से करीब 14 किमी अंदर अपनी सेना तैनात कर दी है. वहीं अब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. नेतन्‍याहू ने कहा कि लगभग 60 सालों से इजरायल के कब्‍जे में रहा गोलान हाइट्स हमेशा के लिए इजरायल का ही रहेगा.

गोलान सदैव इजरायल का हिस्‍सा रहेगा

पीएम नेतन्‍याहू ने सोमवार को यरुशलम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप को उनके पहले कार्यकाल के दौरान 1981 में इस क्षेत्र पर इजरायल के कब्जे को मान्यता देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा कि गोलान सदैव इजरायल राज्य का हिस्सा रहेगा.

1967 से इजरायल का कब्जा

इजरायल ने 1967 की छह दिवसीय जंग के बाद सीरिया के अधिकांश पहाड़ी इलाके को अपने नियंत्रण में कर लिया था. तब से वह यहां पर कब्जा जमाए हुए है. 1973 में सीरिया ने सेना भेज कर इस हिस्से को वापस लेने की कोशिश की गई थी, लेकिन इजरायली सेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया था.

दरअसल, गोलान हाइट्स से सीरिया की राजधानी दमिश्क पर सीधे नजर रखी जा सकती है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ऊंचे इलाकों पर इजरायल का कंट्रोल देश की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करता है. साथ ही उन्होंने असद सरकार के गिरने के बाद गोलान हाइट्स के बफर जोन और उसके आगे के इलाको पर कब्‍जा करने के लिए अपनी सेनाएं भेजी हैं.

संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों की निंदा

इजरायल के इन हमलों और कार्रवाई की संयुक्त राष्ट्र, कतर, सऊदी अरब, और इराक ने निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल की कार्रवाई इजरायल और सीरिया के बीच 1974 के समझौते का उल्लंघन है. जबकि रविवार को इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा था कि असद सरकार के गिरने और सीरियाई सेना के अपनी चौकियों को छोड़ने से यह समझौता अमान्य हो गया है.

ये भी पढ़ें :- असद सरकार के पतन के बाद सीरिया में बमों की बारिश, इजरायल ने एयरफोर्स और एयर डिफेंस नेटवर्क किया तबाह

 

 

Latest News

एलन मस्क के दौलत में ताबड़तोड़ इजाफा, नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क हर बीतते दिन के साथ संपत्ति के मामले में...

More Articles Like This