Hathras Accident: कंटेनर-मैजिक की भिड़ंत, सात की मौत, कई लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हाथरसः यूपी के हाथरस से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जहां सात लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के निकट गांव जैतपुर के पास कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी.

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक वाहन कई पलटा मारते हुए खड्डे में जा गिरा. इस दुर्घटना के बाद वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद मैजिक से लोगों को निकालने में जुट गए.

कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गई घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 

Latest News

Petrol Diesel Prices: कहीं सस्ता, तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price, 12 December 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This