लंदन जा रहे यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी, एयर इंडिया ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India: अगर आज हाल के दिनों में लंदन जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. एयर इंडिया ने मंगलवार (10 दिसंबर) को ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है और पैसेंजर्स के लिए अहम ऐलान किया है. एयर लाइन ने एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से भारत के लिए डिपार्चर के लिए चेक-इन के समय को बढ़ा दिया गया है. इससे यात्रियों को अधिक सुविधा होगी. अब चेक-इन के समय को 15 मिनट बढ़ाकर 60 मिनट से 75 मिनट कर दिया गया है.

एयर इंडिया ने दी जानकारी

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में एयर इंडिया ने कहा, लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से भारत के लिए डिपार्चर के लिए, चेक-इन काउंटर अब आपके तय डिपार्चर समय से 75 मिनट पहले बंद हो जाएंगे.

इस वजह से किया गया बदलाव

एयर इंडिया ने बताया कि उन्होंने चेक इन टाइम को 15 मिनट बढ़ाने का निर्णय इसीलिए लिया है, ताकि यात्रियों को सफर करने में आराम हो. अपने बिजी शेड्यूल में भी वो आराम से फ्लाइट ले सके. एयर इंडिया ने पोस्ट में कहा, ऐसा इसीलिए किया गया है जिससे व्यस्त समय में भी चेक-इन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. हालांकि, इससे पहले एयर इंडिया ने भारत के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर भी इंटरनेशनल उड़ानों के लिए चेक-इन के टाइम को 60 मिनट से बढ़ा कर 75 मिनट कर दिया था.

100 विमान खरीदने का ऐलान

हाल ही में एयर इंडिया ने अपने विकास को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. एयरलाइन ने 100 एयरबस एयरक्राफ्ट के लिए एक नए ऑर्डर देने का ऐलान किया है. इसमें A321नीओ जैसे 90 नैरो-बॉडी A320 के विमान और 10 वाइड-बॉडी A350s शामिल हैं. इस ऑर्डर के बाद एयर इंडिया के कुल ऑर्डर बढ़कर 350 विमान हो जाएंगे, जो पिछले साल किए गए 250-विमान डील से अधिक है.

ये भी पढ़ें :- पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है Disease X, हेल्थ एक्सपर्ट्स की बढ़ी टेंशन

 

Latest News

भारतीय वैज्ञानिकों ने हीमोफीलिया ए के लिए विकसित की पहली मानव जीन थेरेपी

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल करते हुए गंभीर हीमोफीलिया ए (Hemophilia A) के लिए लेंटीवायरल वेक्टर...

More Articles Like This