महाराष्ट्रः परभणी में बंद के दौरान भड़की हिंसा, पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र के परभणी शहर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रति तोड़ने को लेकर बंद के दौरान प्रदशर्नकारियों में जमकर बवाल किया. पथराव करने के साथ ही तोड़-फोड़ किया. उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

बताया गया है कि महाराष्ट्र के परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने वहां बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित है. इस प्रतिमा के सामने संविधान और संविधान की प्रति रखी हुई है. बताया जा रहा है मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे एक उपद्रवी ने संविधान की प्रति को तोड़ दिया.

प्रति को तोड़ जाने को लेकर अंबेडकर के अनुयायी में आक्रोश व्याप्त हो गया. इसके बाद परभणी में देर रात तक आंदोलन शुरू हो गया. इसके तहत आज परभणी में बंद का ऐलान किया गया था. अब वहां हिंसा ने आक्रामक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पथराव किए. तोड़फोड़ करने के साथ ही सड़क पर दुकानें और कारें भी जलाईं. उपद्रियों को धकेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

महाराष्ट्र के परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के परभणी शहर के अंबेडकर अनुयायी मूर्ति क्षेत्र में एकत्र हुए और सड़क रोको और रेल रोको प्रदर्शन किया. परभणी जिले में आज सुबह से सख्त लॉकडाउन है. तमाम लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सड़क रोककर प्रति तोड़ने का विरोध कर रहे हैं.

वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा
इस बीच वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने ममाले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि परभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियों की तरफ से बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ भारतीय संविधान की तोड़फोड़ बेहद शर्मनाक है. यह पहली बार नहीं है कि बाबा साहब की मूर्ति या दलित अस्मिता के प्रतीक के साथ इस तरह की बर्बरता हुई है.

उन्होंने कहा कि वीबीए परभणी जिले के कार्यकर्ता सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और उनके विरोध के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और एक उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया. मैं सभी से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करता हूं. अगले 24 घंटे के अंदर सभी उपद्रवियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Latest News

अमेरिका के लिए बेहतरीन दिन… FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए ट्रंप

US: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने...

More Articles Like This