सीरिया का ये हाल अमेरिकी-इजरायली योजना का परिणाम… ईरानी सुप्रीम लीडर का बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran on Syria Civil War: सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का बड़ा बयान सामने आया है. अली खमेनेई ने कहा कि सीरिया में बशर अल-असद सरकार का अंत समेत वहां का हालिया घटनाक्रम के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ है. बुधवार को ईरान की सरकारी टेलीविजन चैनल ने यह खबर दी.

अमेरिकी-ईजरायली योजना का परिणाम

चैनल ने सुप्रीम लीडर खामेनेई के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सीरिया में जो कुछ हुआ है वह अमेरिकी और यहूदी (यानी इजरायली) योजना का परिणाम है.’’ खामेनेई ने कहा, ‘‘हमारे पास सबूत हैं, और यह सबूत संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता.’’

पड़ोसी देश की बड़ी भूमिका

ईरानी सर्वोच्च नेता ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि सीरिया के एक पड़ोसी देश ने इस मामले में साफ तौर पर भूमिका निभाई है, और वह ऐसा करना जारी रख रहा है. हर कोई इसे देख सकता है. गौर से देखें तो खामनेई का इशारा जिस पड़ोसी देश की ओर है वह तुर्की है.

ईरान के लिए झटका है असद सरकार का पतन

ईरान सीरिया की बशर अल-असद की सरकार का बड़ा सहयोगी रहा है. सीरिया को लड़ने के लिए ईरान हथियार, सैन्य साजो-सामान और सेना को ट्रेनिंग देकर असद की मदद करता रहता था. लेकिन, जब विद्रोही संगठन सीरिया में शहर दर शहर कब्‍जा करते गए और असद को देश छोड़कर भागना पड़ा तो ईरान भी मदद नहीं कर पाया. सीरिया में असद सरकार का पतन ईरान के लिए बड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें :- साल 2025 तक 55 प्रतिशत पहुंच सकती है इंडियन ग्रेजुएट्स की वैश्विक रोजगार योग्यता: रिपोर्ट

 

Latest News

चार्टर्ड अकाउंटेंट: जिम्मेदारी के असली रक्षक और वित्तीय प्रणाली के आधारस्तंभ: डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में सीए फर्म 'G...

More Articles Like This