Iran on Syria Civil War: सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का बड़ा बयान सामने आया है. अली खमेनेई ने कहा कि सीरिया में बशर अल-असद सरकार का अंत समेत वहां का हालिया घटनाक्रम के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ है. बुधवार को ईरान की सरकारी टेलीविजन चैनल ने यह खबर दी.
अमेरिकी-ईजरायली योजना का परिणाम
चैनल ने सुप्रीम लीडर खामेनेई के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सीरिया में जो कुछ हुआ है वह अमेरिकी और यहूदी (यानी इजरायली) योजना का परिणाम है.’’ खामेनेई ने कहा, ‘‘हमारे पास सबूत हैं, और यह सबूत संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता.’’
पड़ोसी देश की बड़ी भूमिका
ईरानी सर्वोच्च नेता ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि सीरिया के एक पड़ोसी देश ने इस मामले में साफ तौर पर भूमिका निभाई है, और वह ऐसा करना जारी रख रहा है. हर कोई इसे देख सकता है. गौर से देखें तो खामनेई का इशारा जिस पड़ोसी देश की ओर है वह तुर्की है.
A government in a neighboring country of Syria has played and is still playing a clear role in what’s happening. However, the primary conspirators and control room are in the United States and the Zionist regime. We have evidence of this that leaves no room for doubt for anyone.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) December 11, 2024
ईरान के लिए झटका है असद सरकार का पतन
ईरान सीरिया की बशर अल-असद की सरकार का बड़ा सहयोगी रहा है. सीरिया को लड़ने के लिए ईरान हथियार, सैन्य साजो-सामान और सेना को ट्रेनिंग देकर असद की मदद करता रहता था. लेकिन, जब विद्रोही संगठन सीरिया में शहर दर शहर कब्जा करते गए और असद को देश छोड़कर भागना पड़ा तो ईरान भी मदद नहीं कर पाया. सीरिया में असद सरकार का पतन ईरान के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें :- साल 2025 तक 55 प्रतिशत पहुंच सकती है इंडियन ग्रेजुएट्स की वैश्विक रोजगार योग्यता: रिपोर्ट