ज्यादा दिन तक सत्ता में नहीं रहेंगे…कनाडाई पीएम पर एलन मस्क का कड़ा प्रहार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk on Justin Trudeau: दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन मस्‍क ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो पर कड़ा हमला होता है. एलन मस्‍क ने कहा है कि ट्रूडो ज्‍यादा दिन तक सत्‍ता में नहीं रहेंगे. दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री ने इक्वल वॉयस फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार का दुख जताया. उन्‍होंने कहा कि कमला हैरिस की हार महिलाओं की प्रगति पर हमला है. महिलाओं की प्रगति के खिलाफ लड़ने वाली कई ऐसी ताकते हैं जो उन्हें आगे बढ़ने नहीं देना चाहती लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.

ट्रूडो के बयान पर मस्क का पलटवार

पीएम ट्रूडो के इस बयान के बाद टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क ने बड़ा पलटवार किया. मस्क ने कहा कि वह भी सत्ता से बाहर होंगे. मस्क ने ट्वीट में लिखा, वह एक असहनीय टूल हैं. वह अधिक समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे. ट्रंप पहले भी जस्टिन ट्रूडो पर हमला बोल चुके है. इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि ट्रूडो अगला चुनाव हारेंगे.

कमला हैरिस को लेकर बोले थे ट्रूडो

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वहां (अमेरिका) ऐसा नहीं होना चाहिए था. भले ही कभी-कभी मुश्किल होता है कि लेकिन हमें लगातार प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए. पीएम ट्रूडो ने कहा वह एक प्राउड फेमिनिस्ट हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कुछ हफ्ते पहले ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था लेकिन अमेरिका ने अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को नहीं चुनने के लिए दूसरी बार वोट किया. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कि हर जगह महिलाओं के अधिकारों और उनकी प्रगति पर हमला हो रहा है. चुनाव में कमला हैरिस की हार महिलाओं की प्रगति पर हमला है.

ये भी पढ़ें :– इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

 

Latest News

Kal Ka Rashifal: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 13 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This