London Farmers Protest: बीते दिनों भारत में आंदोलनकारी किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला. भारत में किसानों के प्रदर्शन की तस्वीरें खूब देखे को मिलती है, लेकिन अब लंदन में भी किसान सड़कों पर उतर आए हैं. बुधवार को लंदन की चमचमाती और शानदार सड़कों पर अचानक ट्रैक्टर दौड़ने लगे. सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों को देख हर कोई हैरान हो गया. आखिरकार कुछ देर बात पता चला कि यह कोई ट्रैक्टर रेस नहीं बल्कि परेशान किसान हैं जो कृषि परिवारों को ‘विरासत कर’ (इनहेरिटेंस टैक्स) में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं.
नष्ट हो जाएंगे खेत
किसानों ने सेंट्रल लंदन की सड़कों पर विरोध के दौरान ट्रैक्टर मार्च किया. रास्तों को बंद कर दिया. सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किसानों ने संसद भवन मार्ग को भी ट्रैक्टरों को ब्लॉक कर था. संसद के बाहर भी किसान तख्तियों के साथ खड़े दिखे. इन तख्तियों पर लिखा था, “किसान नहीं, तो भोजन नहीं, भविष्य नहीं. सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसान परिवारों को विरासत कर में शामिल ना किया जाए. किसान इनहेरिटेंस टैक्स से छूट की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि इससे पारिवारिक खेत नष्ट हो जाएंगे और खाद्य उत्पादन कम हो जाएगा.
कम हो गई है किसानों की आय
किसानों का कहना है कि बीते कुछ सालों में उनकी आय कम हो गई है. इसी साल अक्टूबर में सरकार ने कहा कि किसानों की जमीन पर साल 2026 से कर लगेगा. इसके बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. लंदन में नवंबर महीने में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. इतना ही नहीं वेस्टमिंस्टर में 13,000 से अधिक किसान सड़कों पर उतर गए थे.
ये भी पढ़ें :- One Nation One Election: मोदी कैबिनेट ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को दी मंजूरी