मुंबईः रत्नागिरी में हादसा, स्टोरेज टैंक से निकले धुएं की जद में आने से 30 छात्र बीमार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबईः महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार को यहां जेएसडब्ल्यू एनर्जी के थर्मल पावर प्लांट के स्टोरेज टैंक से निकलने वाले धुएं के संपर्क में आने से 30 से अधिक स्कूली छात्र प्रभावित हुए हैं. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि ये छात्र प्लांट के पास स्थित जयगढ़ विद्या मंदिर स्कूल के हैं.

अधिकारियों ने कहा कि स्कूल में मौजूद 250 छात्रों में से 30 से अधिक ने टैंक की सफाई के दौरान निकलने वाले धुएं के संपर्क में आने के बाद आंखों में पानी आने और जलन की शिकायत की. पुलिस ने बताया कि उनमें से कुछ को पास के अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये धुएं एथिल मरकैप्टन से थे, जो एक रंगहीन, ज्वलनशील और अत्यधिक गंध वाला तरल है, जिसका उपयोग प्राकृतिक गैस के लिए गंधक के रूप में और प्लास्टिक, कीटनाशकों और एंटीऑक्सीडेंट के लिए शुरुआती सामग्री के रूप में किया जाता है.

वहीं, इस घटना के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जब जेएसडब्ल्यू के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Latest News

सीमा का गीत’- इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ अफगानी औरतों के साहस और दोस्ती की बेमिसाल कहानी

रोया सदात की साहसिक फिल्म ' सीमा का गीत ' तालिबानी शासन से पहले के अफगानिस्तान (1972) से शुरू...

More Articles Like This