PM Modi Prayagraj Visit: प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, कुंभ कलश रख 5500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिवेणी पूजन के दौरान कुंभाभिषेकम भी क‍िया. इस दौरान पीएम मोदी ने पवित्र त्रिवेणी के तट पर कुंभ कलश की स्थापना की. प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इस कलश को मोतियों से जड़ित किया है. बता दें कि पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम पर पहुंचे हैं. साधु संतों से मिलने के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

पीएम मोदी करीब 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 11 कॉरिडोर और 29 मंदिरों के जीर्णोंद्धार के साथ पुल, ओवरब्रिज, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा, वे रेलवे, एयरपोर्ट व एनएचएआइ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं से महाकुंभ के आयोजन की दिव्यता व भव्यता बढ़ेगी तो प्रयागराज के विकास को भी गति मिलेगी. वह कुंभ सहायक एआई चैटबाट भी लॉन्‍च करेंगे.

जनसभा में पीएम मोदी स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश करेंगे. प्रधानमंत्री 11 गलियारों (कॉरिडोर) तथा 29 जीर्णोंद्धार मंदिरों के साथ पुल, ओवरब्रिज, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा रेलवे, एयरपोर्ट व एनएचएआइ की परियोजनाओं का वह उद्घाटन करेंगे.

Latest News

बांग्लादेश पर लगे आर्थिक प्रतिबन्ध, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘आज पूरे देश में आवाज जा रही है… ‘

Lucknow: बीजेपी के लोकप्रिय नेता और सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को लखनऊ के सरोजनीनगर में...

More Articles Like This