US-Russia Relation: रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है. इस जंग में अब तक अमेरिका में यूक्रेन को 60 हजार डॉलर से अधिक की सहायता दे चुका है. ऐसे में अब रूस ने भी अपने नागरिको को अमेरिका और यूरोप का दौरान न करने की चेतावनी दी है. क्योंकि वाशिंगटन के साथ संबंध टकरावपूर्ण हैं.
दरअसल, रूस का दावा है कि उनको अमेरिकी अधिकारियों से जोखिम हो सकता है. वहीं, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने भी एक समाचार ब्रीफिंग के माध्यम से चेतावनी जारी की.
अब तक के सबसे निचले स्तर पर रूस-अमेरिका संबंध
बता दें कि रूस-अमेरिका के संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं. ऐसे में कुछ विशेषज्ञों का तो मानना है कि रूस-अमेरिका संबंध साल 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद के समय से भी खराब है. वहीं, मारिया का कहना है कि निजी तौर पर या आधिकारिक आवश्यकता से संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्राएं गंभीर जोखिमों से भरी हो सकती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अमेरिका-रूस संबंध टूटने के कगार पर है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि अमेरिकी सत्ता में ट्रंप के आने के बाद अमेरिका रूस को किस नजरिए से देखता हैं.
कनाड़ा की यात्रा से भी करें परहेज
मारिया जखारोवा ने अपने नागरिकों को कनाडा और यूरोपीय संघ में अमेरिकी सहयोगी देशों की यात्रा से बचने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप छुट्टियों के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी राज्यों की यात्रा से बचना जारी रखें, जिसमें सबसे पहले, कनाडा और शामिल हैं.
अमेरिका ने भी जारी की चेतावनी
हालांकि अमेरिका ने भी अपने नागरिको को रूस की यात्रा करने से परहेज करने को कहा है. इसके अमेरिकी सरकार की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि उन्हें रूसी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न या हिरासत का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार बने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’, जानिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को ‘TIME’ ने क्यों दिया ये खास सम्मान