Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा में किया हवाई हमला, 25 लोगों की मौत; कई घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल गाजा में ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इजरायल का कहना है कि आईडीएफ हमास के आतंकियों को निशाना बना रहा है. ऐसे में ही एक बार फिर उसने गाजा पट्टी पर भीषण हवाई हमले किए हैं, जिसमें 25 फलस्तीनी मारे गए, जबकि कई घायल भी हुए हैं. इजरायल के द्वारा गाजा में किए गए हमले की जानकारी फलस्तीनी चिकित्सकों द्वारा दी गई है.

गाजा में इजरायल ने यह हमला ऐसे समय में किया है, जब हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कुछ घंटे पहले ही गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद जताई थी.

40 से अधिक लोग घायल

रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को इजरायल द्वारा शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर किए गए हमले के बाद कुल 25 शव अस्पताल लाए गए. उन्‍होंने बताया कि इस हमले में जख्‍मी हुए करीब 40 से अधिक लोगों का इन दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, जिसमें अधिकतर बच्चे शामिल है. वहीं, इस हमले में कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए है.

साफ हुआ संघर्ष विराम का रास्ता

वहीं, कुछ घंटें पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा था कि लेबनान में इजरायल के संघर्ष विराम से गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौता होने का रास्ता साफ हुआ है. उन्‍होंने कहा कि वो संघर्ष विराम की वार्ता में शामिल प्रमुख मध्यस्थ देशों कतर और मिस्र की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-भारत के लिए खतरे की घंटी! यूनुस सरकार की इस चाल से बांग्लादेश में आसानी से हो सकेगी ISI एजेंट्स की एंट्री

Latest News

बांग्लादेश पर लगे आर्थिक प्रतिबन्ध, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘आज पूरे देश में आवाज जा रही है… ‘

Lucknow: बीजेपी के लोकप्रिय नेता और सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को लखनऊ के सरोजनीनगर में...

More Articles Like This