सीरिया तख्तापलट की US ने रची साजिश! ईरान के दावे को मिला रूस का साथ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia on Syria Civil War: सीरिया में असद सरकार के पतन के लिए ईरान ने अमेरिका और इजराइल को जिम्मेदार ठहराया था. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने बुधवार को कहा था कि ईरान के पास पर्याप्त सबूत हैं कि सीरिया में जो कुछ भी हुआ वो अमेरिका और इजरायल की साजिश का नतीजा है. अब ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को इस दावे पर रूस का साथ मिला है. खामेनेई के दावे को दोहराते हुए रूस ने भी कहा है कि सीरिया में असद सरकार के तख्तापलट में अमेरिका और इजरायल की संलिप्तता का सबूत जरूर सामने आएगा.

खामेनेई के दावे पर रूस की मुहर!

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने सर्वोच्‍च नेता खामेनेई के बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा है कि सीरिया में जो कुछ हुआ उसकी जांच की जा रही है. जल्द ही इससे संबंधित जानकारी हमारे पास होगी. उन्होंने कहा कि जहां तक इजरायल का सवाल है तो उनका नेतृत्व इस मामले पर अपनी भूमिका के बारे में खुलकर बोलता है, इसे छिपाता नहीं है. लेकिन अमेरिका का दावा है कि इस तरह की घटनाएं उस देश में सामाजिक और आर्थिक स्थितियों से जनता के असंतोष से जुड़ी हैं, जबकि उसने जानबूझकर सीरिया में इस तरह की परिस्थितियां उत्‍पन्‍न की है.

क्‍या सीरिया तख्तापलट की यूएस ने रची साजिश?

प्रवक्‍ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि सीरिया के आर्थिक और सामाजिक हालातों को अमेरिका ने काफी हद तक प्रभावित किया है. अमेरिकी प्रशासन ने कई सालों से लगातार सीरिया और उसके लोगों पर रोक लगाए हैं. यहां तक ​​कि कोरोना महामारी के समय भी उसने प्रतिबंधों को कम करने से मना कर दिया था. जबकि ऐसे समय में सभी देश और लोग एक-दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे थे.

ये भी पढ़ें :– Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में ऊर्जा प्रतिष्ठानों को बनाया निशाना, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन दागे

 

Latest News

वसूली की कार्रवाई पर तिलमिलाया भगोड़ा Vijay Mallya, बोला- ‘मुझसे दोगुना रकम ली गई, मैं…’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में आर्थिक अपराधियों से वसूल की गई रकम के बारे में...

More Articles Like This