SGPGI का स्थापना दिवस समारोह: CM योगी बोले- अंगदान के लिए जागरूक करें डॉक्टर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow News: शनिवार को राजधानी लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का 41वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे.

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संजय गांधी पीजीआई देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में स्वास्थ्य का मानक तय करता है. कोरोना महामारी के दौरान 36 जनपदों में आईसीयू नहीं थे. ऐसे में संस्थान के निदेशक ने सुझाव दिया कि हम लोग टेली आईसीयू चला सकते हैं. उनकी सहायता से प्रदेश में वर्चुअल आईसीयू प्रारंभ किया था. इससे हजारों लोगों की जान को बचाने में मदद मिली थी.

तैयारी इतनी शालीनता से करो कि सफलता शोर मचा देः सीएम
सीएम ने कहा कि देश का यह पहला संस्थान हैं, जिसे सीएसआर से पांच सौ करोड़ मिले हैं. इस दौरान सीएम योगी ने SGPGI के डॉक्टरों को संबोधित करते हुए एक दार्शनिक की कहानी सुनाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीत की तैयारी इतने शालीनता के साथ करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे.

41st Foundation Day celebration of SGPGI Lucknow was celebrated CM Yogi Adityanath participated

अगर नेता अंगदान की बात करते हैं तो उसे कम गंभीरता से लिया जाता है
सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टरों को ब्रेन डेड व्यक्तियों के घरवालों को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए. ऐसे व्यक्तियों के शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. इसके चलते वह शरीर किसी के काम नहीं आ पाता है. अगर अंगदान हो जाए तो एक ब्रेन डेड व्यक्ति से कई जरूरतमंदों को नया जीवन मिल सकता है. अगर नेता अंगदान की बात करते हैं तो उसे कम गंभीरता से लिया जाता है. वहीं, अगर डॉक्टर यह बात कहेंगे तो उसे ठीक तरह से लिया जाएगा. यह इलाज से हटकर सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे डॉक्टरों को निभाना चाहिए. हालांकि, अभी भी काफी डॉक्टर यह काम कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने युवाओं को अपनी जीवन शैली सुधारने के लिए कहा.

पिछले वर्ष की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया
स्थापना दिवस पर विशाखापट्टनम के गीतम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. गीतांजलि बैटमैन बाने ने मुख्य भाषण दिया. इस मौके पर शोध दिवस में अच्छे पेपर प्रस्तुत करने वाले 19 शिक्षक और 24 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने सभी का आभार व्यक्त किया. पिछले वर्ष की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया.

Latest News

वीजा अवधि समाप्त होने पर भी चीन में रह सकेंगे लोग, बीजिंग के वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव

China: चीन में वीजा अवधि खत्‍म होने के बाद भी लोग 10 दिनों तक रह सकते हैं. वीजा पॉलिसी...

More Articles Like This