संभलः कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी संज्ञान में आती है, जिसके बारे में सोचकर मन व्यथीत हो जाता है. कुछ इसी तरह की घटना यूपी के संभल से आ रही है. यहां धनाड़ी इलाके के अंतर्गत आने वाले आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे किनारे एक नवजात का शव पड़ा मिला, जो लड़का था. बताया जा रहा है कि इस नवजात को किसी यात्री ने चलती रोडवेज बस की खिड़की से बाहर फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर में रविवार की सुबह एक रोडवेज हाईवे से गुजर रही थी. इस दौरान हाइवे किनारे कुछ लोग खड़े हुए थे, जिन्होंने देखा कि रोडवेज की खिड़की से किसी ने कपड़े में कोई वस्तु किनारे में फेंकी.
मौके पर एकत्र हुए ग्रामीण
यहां सहकारी समिति के गोदाम के निकट जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उसमें नवजात मिला, जोकि लड़का था, जिसके हाथ पर पट्टी और कैनुला लगा हुआ था. उसके सीने पर भी पट्टी लगी हुई थी. इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई.
लोग लगाने लगे कयास
लोग यह कयास लगाने लगे कि शायद जिसका भी बच्चा होगा, उसने उसका उपचार कराया होगा. उसकी या तो मृत्यु पहले ही हो गई होगी या फेंकने के बाद हुई होगी, इसकी पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.
लड़का होने के कारण लोगों के मन में उठ रहे सवाल
लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा था कि नवजात लड़का है. ज्यादातर लोग लड़की होने पर भ्रूण हत्या या नवजात की हत्या कर देते हैं, लेकिन ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित रहा होगा. जिसका उपचार करा पाना शायद संभव न हुआ हो.
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर उस रोडवेज की तलाश में जुटी है, जिससे नवजात को फेंका गया. हालांकि, उसमें किसी भी ऐसे यात्री की पहचान करना बहुत मुश्किल लग रहा है, जिसके द्वारा यह शर्मनाक कृत्य किया गया.
प्रभारी निरीक्षक बाबूराम गौतम ने बताया
इस संबंध में धनारी प्रभारी निरीक्षक बाबूराम गौतम ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को वहां से उठाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उसकी मौत का कारण जानना जरूरी है. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि उसका कहीं उपचार चल रहा था और रास्ते में लेकर जा रहे होंगे, लेकिन बस की खिड़की से फेंकना यह शर्मसार करने वाला कृत्य है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.