Bangladesh Violence: बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी है. वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के निशाने पर शिक्षण संस्थान आ गए हैं. ताजा हमला ढाका यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के दफ्तर में किया गया. दफ्तर में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर तोड़ दी गई. शिक्षक संगठन के कार्यालय पर हमले को लेकर शिक्षक संगठनों में काफी आक्रोश है.
ढाका यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के दफ्तर पर हमला
शिक्षक संघ की महासचिव जीनत हुदा ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे सरकार समर्थक 20-30 लोगों का एक ग्रुप शिक्षक संघ के दफ्तर में जबरदस्ती घुस गया और तोड़फोड़ की. शहीद बुद्धिजीवी दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए रखे गए फूलों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने हमारे शिक्षकों के बीच दहशत पैदा कर दी है. इससे शैक्षणिक संस्थानों की स्वतंत्रता और गरिमा का उल्लंघन हुआ है.
शिक्षक और छात्रों ने शुरू किया विरोध
विभिन्न शिक्षक संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस सरकार समर्थित कुछ कट्टरपंथी ग्रुप ऐसे हमलों को प्रायोजित कर रहे है. इस हमले के बाद ढाका यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के शिक्षक और छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.
इस घटना के खिलाफ यूनिवर्सिटी के विभिन्न संगठनों जैसे छात्र लीग, शिक्षक संघों और विभिन्न बौद्धिक संगठनों ने आंदोलन किया है. वे दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन से तुरंत एक्शन लेने का आग्रह किया. शिक्षकों और छात्रों ने शिक्षण संस्थानों में राजनीतिक अशांति को तुरंत रोकने की मांग की.
ये भी पढ़ें :- जनवरी से नवंबर तक हुए 223 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 15,547 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन